रायगढ़ टॉप न्यूज 19 मार्च । वार्ड क्रमांक 25 पहाड़ मंदिर मार्ग स्थित कौहाकुंडा के रहवासियों की बहुप्रतीक्षित सी सी रोड निर्माण की मांग अब जल्द ही पूरा हो सकेगी।उक्त कार्य के शुभारंभ को लेकर श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक व महापौर श्रीमती जानकी काटजू द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।इस दौरान अतिथियों के आगमन पर वार्डवासियों द्वारा जबरदस्त स्वागत सत्कार किया गया।विदित हो कि वार्ड में इस सी सी रोड निर्माण के अभाव में यहां के रहवासियों को बारिश के दौरान वर्षो से भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता रहा है।वही अब 31 लाख 70 हजार की लागत से इस सी सी रोड का निर्माण कराया जाना है। वही अब इस मार्ग के भूमिपूजन होने से मोहल्लेवासियों में हर्ष व्याप्त है।जिसे लेकर उन्होंने विधायक,महापौर एवम वार्ड पार्षद का आभार जताया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू,सपना सिदार,श्रीमती रंजना पटेल,रिंकी पांडे,चंद्रकला पटेल,अमृत काटजू,विकास ठेठावर,वसीम खान सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवम् मोहल्लेवासियों की उपस्थिति रही।






