रायगढ़ टॉप न्यूज 16 मई 2024। राष्ट्रीय एकात्मता व सामाजिक समरसता से ओतप्रोत सामाजिक संगठन भारत भारती की संगोष्ठी सम्पन्न हुई। संस्था से जुड़े कमल मित्तल व सुभाष चिराग ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त संगोष्ठी स्थानीय आशीर्वाद होटल में रखी गई थी। जिसमें पूना से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय पत्राले पधारे व संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय एकात्मता ही देश को संगठित व मजबूत बनाती है। अतः इसी उद्देश्य को लेकर वो आये हैं और पवित्र उद्देश्य से उक्त संस्था का गठन करते हुए सबकी राय से करतल ध्वनि के साथ शहर के सामाजिक कार्यकर्ता कल्पेश पटेल को शहर संयोजक का प्रभार सौपा है।
संगोष्ठी में सभी हुए शामिल – – संगोष्ठी में सभी वर्ग समुदाय से शामिल हुए व सामाजिक संगठन की उदारता सह्रदयता की प्रशंसा करते हुए पत्राले ने कहा कि रायगढ़ में एक लघु भारत बसा है जिसमे विभिन्न प्रान्तों से आये लोग बसे है उनके बीच सामाजिक समरसता ,समन्वय,संवाद मिलाप के लिये नवगठित भारत भारती संस्था सेतु का काम करेगी।
विभिन्न संगठन प्रमुख ने उक्त परिचर्चा में भाग लेते हुए अपने सारगर्भित विचार भी रखे ।आशीर्वाद होटल के विनोद अग्रवाल इस आयोजन में विशेष रूप से सक्रिय रहे व उनके ओजस्वी संबोधन की मुख्य अतिथि पत्राले ने भी सराहना की।
श्री पत्राले का किया गया सम्मान – –
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय पत्राले व मंचस्थ अतिथियों पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।वहीं संयोजक कल्पेश पटेल,सुभाष चिराग,भानुमिश्रा,कमल मित्तल ने राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष विनय पत्राले को शाल श्रीफल से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भी प्रदाय किया। आभार प्रदर्शन बजरंग बीके ने किया। राष्ट्र गान के बाद परिचर्चा का समापन हुआ।