200 विवाह योग्य युवक युवती ने मंच से दिया परिचय
रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जनवरी 2024। अखिल भारतीय बारहवे दो दिवसीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का सफल समापन हुआ। जानकारी देते हुए आयोजन से जुड़े कमल मित्तल ने बताया कि परिचय सत्र में लगभग समाज के 200 विवाह योग्य बच्चों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर बहुरंगी परिचय पत्रिका सुनहरे रिश्ते 2024 का भी विमोचन हुआ जिसमें एडुकेटेड विवाह योग्य युवक युवती की फोटो सहित उनका बाइडेटा भी सलग्न है जो कि मात्र 300 रु में नरेश अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष, बाबूलाल अधिवक्ता, कमल मित्तल के उपलब्ध है। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए युवक युवतियों ने बेबाक होकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में भी जहां लगभग 1000 की संख्या में अग्रवाल समाज के बंधु उपस्थित थे। मंच परिवार के सदस्यों की बच्चियों ने सुंदर नृत्य की भी प्रस्तुति दी, जिसकी सभी ने सराहना की वहीं मंच पर अपना परिचय देने पहुंची यूवतियों ने कहा कि यह मंच आज उन्हें अपने जीवन साथी चुनने का एक बेहतर माध्यम मिला है, तथा वे काफी प्रसन्न है। परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में जहां छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की पूरी टीम जुटी हुई थी आमंत्रित के लिये आवास व भोजन व्यवस्था भी उपलब्ध थी। जिसकी विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र आंध्र ओडिसा, से पधारे समाज बंधुओं आमंत्रित ने भी इस परिचय सम्मेलन की ब्यवस्था ओर मंच कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।एजुकेटेड परिचय सम्मेलन समारोह में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित समाज सेवी सियाराम अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल स्वर्णभूमि,पुरषोत्तम सिंघानिया, सुनील रामदास,अमर सुल्तानिया,राजेंश केडिया सहित मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि आज परिचय सम्मेलनों का आयोजन समाज के लोगों को अपने बच्चों के संबंध तय करने की दिशा में काफी फायदेमंद हो रहा है।कार्यक्रम के संयोजक द्वय कन्हैया अग्रवाल एवं हरिवल्लभ अग्रवाल ने भी सभी आगंतुक अतिथियों एवं समाज बंधुओ का आभार व्यक्त करते सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में मनोज गोयल झलप ,दिव्यांश अग्रवाल एवं मानस अग्रवाल सहित अन्य सक्रिय पदाधिकारी सदस्यों का भी सम्मान किया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल,निर्वित्तमान प्रांतीय अध्यक्ष संजय गर्ग,प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैया गोयल, महामंत्री नितेश अग्रवाल, सहित प्रांतीय युवा मंच के सभी पदाधिकारी सदस्यो ने अथक योगदान दिया। नगर से आयकर अधिवक्ता बाबूलाल ने उपस्तिथि दर्ज कराई वही प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में सजन अग्रवाल ,दिनेश गर्ग, राजा जैन कौशल अग्रवाल भी दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में शामिल हुए।