Raigarh News: जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में मिला विभागीय योजनाओं का लाभ, हितग्राहियों के खिले चेहरे, जिला प्रशासन की हुई सराहना, ग्रामीणों ने कहा कि यह एक अच्छी पहल

0
123

रायगढ़, 11 जुलाई 2024/ ग्रामीणों की आवश्यकता एवं समस्याओं के समाधान तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण अंचल तक पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत आज घरघोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बरौनाकुण्डा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही मौके पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिससे हितग्राहियों के चेहरे खिले दिखे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है। जिससे जिले का पूरा विभागीय अमला उनके गांव तक पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए उसका निराकरण कर रहे है।

जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे ईश्वर दास एवं गुलाब सिंह ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि जिला प्रशासन आज उनके गांव पहुंचे है और गांव वाले अपनी समस्याएं बता रहे है। आवेदन पश्चात आज हमें शिविर में वन अधिकार पत्र पुस्तिका प्राप्त हुआ है। जिससे अब हमारी खेती-किसानी आसानी में होगी। इसी तरह ग्राम टेरम निवासी श्री डालेश्वर अजगल्ले ने बताया कि वे एक सीमांत किसान है। खराब मौसम के कारण विद्युत अवरोध होने से खेतों में समय पर सिंचाई नहीं हो पाती थी। उन्होंने शाकंभरी योजना में एक सप्ताह पूर्व फार्म भरा था, जिससे आज उन्हे कलेक्टर श्री गोयल के हाथों से वाटर पम्प मशीन मिला है। इससे वो अब पेट्रोलियम र्इंधन की सहायता से भी सिंचाई कर सकते है। ग्राम फगुरम निवासी चंद्रिका प्रसाद राठिया ने बताया कि वे उनके पास दो तालाब एवं एक जलाशय है, जिसमें वे मछली पालन कर विक्रय का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि मछली व्यवसाय में मछली को ताजा रखना सबसे बड़ी जरूरत है, जिसके लिए विभागीय योजनान्तर्गत आवेदन किया था। जिसके पश्चात आज शिविर स्थल में उन्हें आइस बॉक्स मिला है। इससे मछली ताजा रहेगी, साथ ही कमाई में भी इजाफा होगा। श्रीमती जीरामोती राठिया ने बताया कि उनके पास पुराने जाल थे। जिससे मछली पकडऩे में दिक्कत होती थी। उन्होंने विभाग में आवेदन दिया था और आज शिविर में नए जाल मिलने से वह काफी खुश है। उन्होंने कहा कि अब मछली पकडऩे में सुविधा होगी। ग्राम नवागढ़ के श्री दाऊ साय ने बताया कि उनके जोड़ों में दर्द हो रहा था, उन्हें पता चला कि जन समस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग का स्टाल लगा है, तो वे यहां आकर स्वास्थ्य जांच का लाभ लेकर अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त किए। जांच के बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई है। लाभान्वित हितग्राहियों ने शासन को धन्यवाद देते हुआ कहा कि जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन से उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही उसका लाभ भी मिल रहा है।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here