Raigarh News: व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए सौंदर्य भी बेहद मायने रखता है- कंचन

0
37

मेकअप आर्टिस्ट के जहान में बना रहीं विशिष्ट पहचान

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 सितम्बर 2023। दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मंजिल तो मिलती है साथ ही भविष्य का पल भी सुनहरा हो जाता है। इस उक्ति को जिसने भी आत्मसात कर मेहनत की। वे ही कुछ अलग कर गुजरे हैं साथ ही अपनी पहचान बनाने में भी पूरी तरह से कामयाब हुए हैं। यूँ ही जीवन के इस महत्वपूर्ण उक्ति को तरजीह देते हुए शहर की उभरती हुई मेकअप आर्टिस्ट कंचन भोजवानी ने परिश्रम व लगन में कोई कमी नहीं कीं इसी का प्रतिफल है कि वे अब अल्प समय में ही मेकअप आर्टिस्ट के जहान में अपनी एक अलग पहचान बनाकर युवतियों व महिलाओं की पर्सनॉलिटी को अपनी खूबसूरत मेकअप आर्टिस्ट की कला से नव लुक देकर अपनी भी विशिष्ट पहचान बनाकर। इस कला के प्रति समर्पित हैं।























ये हैं कंचन भोजवानी – – शहर के सिंधी कॉलोनी निवास प्रतिष्ठित व्यक्ति उधम भोजवानी व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती सती भोजवानी की बहु और मोहन भोजवानी की अर्द्धागिंनी हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से मेकअप आर्टिस्ट की ओर बेहद रुझान रहा। मेरे पिताजी गोवर्धन लालवानी व माता श्रीमती अनीता लालवानी (कोरबा) का सकारात्मक सहयोग मिला अब मेरे हमसफर मोहन भोजवानी का बेहद सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुअवसर मिला।

कॉलेज के बाद अभिरुचि और बढ़ी – – वे कहती हैं कि कॉलेज बीबीए फाइनल करने के पश्चात इस कला की ओर मेरी अभिरुचि और बढ़ी। फिर मैंने यू ट्यूब के माध्यम से खुद इसकी कला की तमाम तकनीकी चीजों को गहराई से सीखने व समझने लगी वक्त व मेरी मेहनत ने साथ दिया फिर मेरे कदम मेकअप आर्टिस्ट के जहान में कुछ कर गुजरने की आस में बढ़ते गए फिर मैंने पुणे से कोर्स किया व विगत तेरह सितंबर को कम्प्लीट की। इसके पश्चात मैंनें मशहूर मेकअप आर्टिस्ट समायरा संधू दिल्ली से ट्रेनिंग ली।

हर युवती व महिला आत्मनिर्भर बने – – मेकअप आर्ट के जहाज में अपनी एक अलग पहचान बना रहीं कंचन भोजवानी ने बड़ी विनम्रता से कहा कि मुझे इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने की ख्वाहिश है जिसके लिए संप्रति मेहनत जारी है। वहीं मेरा यही मानना है कि इस कला के जरिए समाज की हर युवती व महिला आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ें और अपने जीवन को भी बेहतर बनाएं

मेकअप इंडस्ट्रीज का बढ़ा है स्कोप – – वे कहती हैं कि हमारे समाज के युथ वर्ग के लिए मेरा यही संदेश है कि वर्तमान में
ब्यूटी इंडस्ट्रीज बहुत आगे बढ़ चुकी है। जो कोई भी अपना कैरियर इस ब्यूटी इंडस्ट्रीज में बनाना चाहता है वे पूरे मनोयोग से मेहनत करें तभी कामयाबी एक दिन जरुर मिलेगी। वहीं लोगों में यह धारणा होती है कि मेकअप से हमारा चेहरा बदल जाता है तो ऐसी बात नहीं अपितु
एक जुदा खूबसूरती हर किसी को प्रिय है। वैसे व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए जीवन में सौंदर्य भी बेहद मायने रखता है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here