Raigarh News: जल जनित बीमारियों के लिए अभी से रहें तैयार-कमिश्नर चंद्रवंशी

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 जुलाई। आगे आने वाला समय जल जनित रोग, डायरिया पीलिया आदि की है। इसी तरह मलेरिया एवं डेंगू फैलने की भी समस्या रहती है। ऐसे जल जनित और मच्छर जनित रोग ना हो इसके लिए अभी से समुचित प्रयास करना होगा।

उक्त बातें निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कही। बैठक शाम 4:00 से कमिश्नर कार्यालय में शुरू हुई। सबसे पहले सफाई दरोगा से उनके अंतर्गत आने वाले वार्ड की स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि वर्तमान में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे निबटने के लिए सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छता सुपरवाइजरों को अपने-अपने वार्डों एवं क्षेत्र में चौकन्ना रहना होगा। कहीं पर भी नाली जाम की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। इसी तरह कहीं पर भी जल भराव की समस्या की बात आने पर संबंधित क्षेत्र में तत्काल राहत कार्य एवं रिस्पांस करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश और अधिक तेज होगी। इसे लेकर मैदानी स्तर पर अभी से सभी को अपनी अपनी तैयारी रखनी है। इसमें सबसे ज्यादा जरूरी शहर की नाली नालियों और वार्डों की सफाई महत्वपूर्ण है।























 

सफाई अच्छे तरीके से होने पर जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। इसलिए सभी सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को अपने-अपने वार्डों की नाले नालियों एवं कचरो की सफाई के साथ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पर भी ध्यान देना होगा। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने जीवीपी पॉइंट और मुख्य मार्ग से डंप साइड हटाने और प्रतिदिवस डंप साइड से कचरा उठाने और निबटान करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा और वार्ड प्रभारी को दिए। इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध करवाई तेजी से करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह मछली बिक्री करने वालों को संबंधित स्थान पर ही मछली बिक्री करने की व्यवस्था को कायम रखना और ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ जब्ती और जुर्माना की कार्रवाई करने की बात कही गई। शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण की स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने मच्छर जनित रोगों के फैलने से काबू पाने के लिए तालाबों में मच्छर खाने वाली मछली पालन करने की बात कही। बैठक में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनुराग शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक श्री प्रहलाद तिवारी सहित सभी सफाई दरोगा उपस्थित थे।

वाहन और विद्युत मेंटेनेंस पर दें ध्यान
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वाहन, विद्युत एवं उद्यान विभाग की भी समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने वाहन विभाग के अंतर्गत सभी वाहनों की मरम्मत कराने के साथ जरूरत के हिसाब से कार्य पर लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह स्ट्रीट लाइट खराब होने या नहीं जलने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने जरूरत के हिसाब से स्वच्छता से संबंधित वाहनों एक्सीवेटर एवं पानी की उपलब्धता के लिए पानी टैंकर का उपयोग करने के निर्देश दिए। इसी तरह स्ट्रीट लाइट में जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को भी ध्यान में रखकर मरम्मत आदि का कार्य करने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अपने अपने क्षेत्र का सतत करें निरीक्षण
स्वास्थ्य विभाग प्रभारी रत्थु जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में सतत निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर में जल भराव ही प्रमुख समस्या है। जल भराव की समस्या भी कचरे से उत्पन्न होती है, इसलिए नाली नालियों की सफाई के साथ डंप साइड की भी सफाई प्रतिदिवस होनी चाहिए। उन्होंने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में ध्यान देने और विभिन्न मोहल्ले, गली या खाली जगह पर कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध पेनाल्टी कार्यवाही करने की बात कही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here