Raigarh News: स्कूल में पदस्थ बाबू की सड़क  हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

0
495

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल मे पदस्थ एक बाबू को टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद छाल थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच मे ले लिया है।

छाल थाना में अनुदीपक लकडा ने तहरीर देते हुए बताया कि वह ग्राम हाटी के स्कूल में स्वाध्यायी शिक्षक हैं, उनका बड़े भाई आसमिन लकडा शासकीय उ.मा.वि. फगुरम जिला सक्ती में बाबू के पद पर कार्यरत था, जो ग्राम हाटी से रोजाना आना-जाना करते थे। अनुदीपक लकडा ने बताया कि सोमवार सुबह उनका बड़ा भाई ड्यूटी जा रहा हूं कहकर घर से निकला था, शाम करीब पौने सात बजे फोन से सूचना मिली कि तरेकेला पुलिया के पास उनके बड़े भाई का शाम छह बजे के करीब एक्सीडेंट हो गया।























अनुदीपक लकडा ने बताया कि इस सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार आसमिन लकडा को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में बाइक सवार के सिर, गला के आलावा शरीर के अन्य हिस्सों मे गंभीर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा-106 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here