रायगढ़ टॉप न्यूज 21 सितंबर 2023। शहर के प्रतिष्ठित श्री मोदी परिवार के श्रद्धालुओं द्वारा विगत 17 सितंबर से सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होटल आशीर्वाद परिसर में दोपहर तीन से शाम सात बजे तक किया जा रहा है। व्यासपीठ पर विराजित हैं देश के सुप्रसिद्ध युवा श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं शिवम विष्णु पाठक जो अपने अत्यंत ही मधुर वाणी से भागवत कथा के प्रसंगों को सहज सरल ढंग से श्रद्धालुओं को श्रवण कराकर मुग्ध व धन्य कर रहे हैं।
सचमुच बाबा भोले हैं – – व्यासपीठ पर विराजित पं शिवम विष्णु पाठक जी कथा प्रसंग के अंतर्गत कहते हैं कि बाबा भोलेनाथ जी हमेशा अपने भक्तों पर ध्यान रखते हैं कि कहीं वह भूखा ना रहे और कष्टों की प्राप्ति ना हो। माता पार्वती उनके इस उदार भाव से अत्यंत प्रसन्न हुईं। हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी अपनों व समाज के प्रति इसी तरह का उदार भाव रखें।
पांच यज्ञ अवश्य करें – – कथा का रसपान कराते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्रों में उल्लेख है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में पाँच यज्ञ अवश्य करना चाहिए पहला ब्रम्ह यज्ञ, दूसरा देव यज्ञ, तीसरा पितृ यज्ञ, चौथा भूत यज्ञ और पांचवां मनुष्य यज्ञ इन पांचों यज्ञ को करने से ही जीवन सफल होता है और इस लोक के साथ परलोक में भी शांति और खुशी की प्राप्ति होती है। वहीं ध्रुव चरित्र कथा के अंतर्गत उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को चाहिए कि वह ध्रुव बालक की तरह तपस्या व भक्ति करे तभी परमपद की प्राप्ति होती है। बालक ध्रुव की तपस्या देख श्रीहरि उनको अजर – अमर कर बैकुंठ में स्थान दिए हैं और उनकी आज भी पूजा हो रही है। इसी तरह जड़ भरत चरित्र, प्रह्लाद चरित्र व वामन अवतार प्रसंग के अंतर्गत उन्होंने सहज- सरल ढंग से प्रेरणादायी कथाओं का रसपान कराए। जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने ध्यानमग्न होकर सुना।
मधुर भजन की बयार – – कथा प्रसंग के अंतर्गत भजन टीम के कलाकार अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदित कर रहे हैं। जिसे सुन सभी भाव – विभोर होकर झूम रहे हैं। वहीं निसदिन प्रसंग अनुरुप मनभावन जीवंत झांकी भी कथा स्थल में निकल रही है जो भी हर किसी को आकर्षित कर मन को प्रफुल्लित कर रहा है। आज श्रीकृष्ण जन्म, श्रीरामाअवतार और नंद आनंदोत्सव की धूम रहेगी। कथा स्थल में कथा का रसपान करने भक्तगण पहुंच रहे हैं साथ ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी कथा का श्रवण कर रहे हैं। वहीं सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को सफल बनाने में श्री मोदी परिवार के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।