Raigarh News:  कल नगर में गाँधी गंज से निकलेगी  बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा

0
85
 
इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, ढोल-धमाल और गुलाल के बीच श्याम भक्त मनाएंगे फागुन उत्सव
रायगढ़ 19 फरवरी : नगर में युवा श्याम प्रेमियों द्वारा आज 20 फरवरी गुरुवार को बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। फागुन में श्री श्याम सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कृतार्थ उत्सव कराया जाता है। यह उत्सव का तीसरा वर्ष है। जिसमें प्रातः 9:00 बजे गांधी गंज राम मंदिर से निशान यात्रा प्रारंभ होगी और नगर के मुख्य मार्ग जैसे श्याम टॉकीज चौक,एमजी रोड,रामनिवास टॉकीज चौक, सिल्वर पैलेस के बगल से गौरीशंकर मंदिर चौक, पैलेस रोड, लाल बिल्डिंग,हटरी चौक,गद्दी चौक, सुभाष चौक होती हुई श्याम मंदिर संजय कॉम्प्लेक्स जाएगी। वहाँ बाबा को निशाना अर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही निशान उठाने वाले भक्तों के लिए मंदिर में भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है।
 निशान यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए आयोजकों ने बहुत सी तैयारी की है। जिसमें इत्र वर्षा,पुष्प वर्षा, ढोल,धमाल,डी.जे. और महाकाल बाजा आदि शामिल है। निशान यात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। फागुन के अवसर पर इस निशान यात्रा में भक्त झूमते गाते बाबा का निशान हाथ में लिए रहेंगे। इस मनमोहक एवं भव्य निशान यात्रा में आयोजको ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पधार कर यात्रा को सफल मनावे।










LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here