कुष्ठ खोज अभियान के साथ राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान की हुई शुरूआत
रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पुसौर में सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर की दिशा-निर्देशन एवं जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में जिले को कुष्ठ मुक्त जिला बनाने हेतु विकासखण्ड पुसौर में सघन कुष्ठ खोज अभियान के साथ राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली। जिसमें 10 जुलाई तक विकासखण्ड के प्रत्येक ग्रामों में घर-घर परिवार में छिपे हुए कुष्ठ मरीजों एवं आंखों से संबंधित बीमारियों की खोज मितानिनों, मितानिन प्रशिक्षकों एवं स्वास्थ्य अमलों के द्वारा जन सहयोग से संदेहास्पद मरीजों को खोज कर जांच एवं उपचार हेतु निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजने हेतु प्रेरित करेंगे।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुशील भोय के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद सीईओ श्री महेश पटेल की अध्यक्षता में विकासखण्ड पुसौर को कुष्ठ मुक्त बनाने के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त स्वास्थ्य अमला एवं जनप्रतिनिधियों को आव्हान किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रितेश थवाईत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य अमला को कुष्ठ कार्यक्रम प्रभारी श्री एम.एम.पटनायक, एनएमए एवं श्री रामेश्वर पटेल नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। समस्त कार्यक्रमों का संचालन एवं क्रियान्वयन विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री नवीन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.विनोद नायक, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.तरूनी प्रधान, महिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ.गुलशन सिदार, चिकित्सा अधिकारी, डॉ.कलेश्वर राठिया चिकित्सा अधिकारी, डॉ.धमेन्द्र राठौर दंत चिकित्सक, श्री मोहित राम पटेल, एनएमए एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा विकासखण्ड के मितानिन प्रशिक्षक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।