Raigarh News: रायगढ़ में NSS की सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों को यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभाव की दी गई विस्तृत जानकारी

0
40

 

रायगढ़ । उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली में आज को सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी देना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय पर यातायात निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम और थाना आरक्षक मुकेश चौहान ने विस्तृत प्रस्तुति दी।

छात्रों को संबोधित करते हुए पुलिस के वक्ता ने बताया कि सड़क पर चलते समय हेलमेट पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, तेज गति से बचना, ओवरटेक करते समय सतर्कता बरतना और मोबाइल फोन का उपयोग न करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह न केवल स्वयं नियमों का पालन करे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।













कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर भी विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक शिव कुमार पांडेय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कच्छप ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार यह सामाजिक और मानसिक विनाश का कारण बनता है। कार्यक्रम में छात्रों के जोश और जागरूकता के संकल्प के साथ यह संदेश स्पष्ट हुआ कि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित यातायात और नशामुक्त समाज की दिशा में अग्रसर है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here