रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी । यहाँ की सामाजिक संस्था जे सी आई रायगढ़ सिटी द्वारा पुनः मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे 2 दिवसीय अतरंगी काईट फेस्टिवल का आयोजन शहर के मध्य स्थित नटवर स्कूल मे आयोजित की जा रही है, जिसकी तैयारिया संस्था के युवा सदस्यों द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है, इस वर्ष आयोजन और भी भव्य रूप से मनाया जायेगा , इस अतरंगी काईट फेस्टिवल मे 20 से अधिक खेल, जिनमे बच्चे , युवा , महिलाये मनोरंजन के साथ लजीज व्यंजन, जिसमे सम्पूर्ण देश के अलग अलग हिस्सों से आये पकवानों का लुफ्त ले सकेंगे , साथ ही “म्यूजिकल हाउजी “ जिसमे पिछले समय आकर्षक उपहार दिए गए थे , इस वर्ष इसमें 1 लाख रुपए तक का उपहार दिया जायेगा, संस्था ने रायगढ़ के होनहार कलाकारों को देखते हुए यह निर्णय लिया कि इस वर्ष शहर के प्रतिभावान नृत्य द्वारा उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन मंच मे आयोजित किया जाय , साथ ही 15 जनवरी की रात कोलकाता से सूफियाना ब्रदर्स द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा, जिसमे पुरे शहरवासी लुफ्त उठाएंगे | इस 2 दिवसीय कायक्रम मे लगातार, बच्चो की प्रतियोगिता संस्था की जेसी रेट लेडी विंग द्वारा ड्राइंग, पेंटिंग, हाउजी, निबन्ध आदि का आयोजन किया जायेगा | साथ साथ दोपहर 3-5 के बिच पतंग बाजी रखा गया है, जिसमें विशेष उपहार दिए जायेंगे!
पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के वर्त्तमान अध्यक्ष जेसी सीऐ नितेश अग्रवाल, प्रोग्राम को-ऑडिनेटर जेसी मानव अग्रवाल, सचिव मुकेश कुमार केडिया, पूर्व अध्यक्ष सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, वी पी बिज़नेस आयुष मोदी, विकास अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विकास सिंघल, आकाश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल सहित सभी सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं । यह जानकारी संस्था के पिआरो एडिटर जे सी रजत अग्रवाल नें दी।