Raigarh News: सहायक समिति प्रबंधक ने नई जगह जाने के लिए मना किया, काम से निकाला गया

0
43

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, कुछ दिनों पहले ही २६ सोसाइटियों के मतहतों का ट्रांसफर किया गया था

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 दिसंबर 2023। कलेक्टर ने कर्मचारियों एवं मतहतों द्वारा धान खरीदी में गड़बड़ी करने के साथ रकबा में बढ़ोत्तरी सहित अन्य सोसाइटियों गतिविधियों में गड़बड़ियों के बाद इनका ट्रांसफर किया गया था। इसमें घरघोड़ा, लैलूंगा जैसे सोसाइटियों में पदस्थ दूरस्त जगहों में भेज दिया है, अब यह कर्मचारी जिन जगहों में तैनाती किया गया है, वह उस जगह में जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे है। इधर धान खरीदी कार्य में लापरवाही करने वाले लोइंग के सहायक समिति प्रबंधक मनोहर प्रधान को उसके पद से अलग कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर के निर्देश पर सहायक समिति प्रबंधक प्रधान को सहायक समिति प्रबंधक उसके पद से पृथक कर दिया गया है। उप पंजीयक सहकारी ने बताया कि आ.जा.प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति टेण्डा नावापारा विकासखण्ड घरघोड़ा में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक मनोहर प्रधान द्वारा महत्वाकांक्षी योजना धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कृषकों को परेशानियों का सामना करना पड़ है।























27 का ट्रांसफर किया गया- दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर 27 सहायक समिति प्रबंधक और आॅपरेटरों के साथ कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया था। इसमें 7-8 कर्मचारियों द्वारा लोइंग, खड़गांव सहित अन्य सोसाइटियों में मतहतों ने सहकारिता विभाग में अर्जी लगाई कि उन्हें अपने सोसाइटी के आसपास इलाकों में पदस्थ किया जाए। इसमें लोइंग- खड़गांव कर्मचारियिों को राजपुर समिति में ट्रांसफर किया गया, लेकिन कर्मचारी ने वहां ज्वाइन नहीं किया है, नए जगह में जाकर काम करना नहीं चाह रहे है, ऐसे 7-8 कर्मचारियों द्वारा इस तरह अभी तक तबादला हुआ है, वहां पर जाना नहीं चाह रहे है। अपने मूल जगहों में वापस जाने या आसपास इलाकों में जाने के लिए अर्जी लगा रखे है। लेकिन सख्त हिदायत दे दिया गया हैं, उन्हें जहां भेजा गया है, वही पर उन्हें ज्वाइन करना होगा। नहीं तो जिस तरह से लोइंग सहायक समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गई है, उस पर दूसरे प्रबंधको पर कार्रवाई करने के लिए आगाह कर दिया गया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here