रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष की जवाबदारी मिलने के बाद से ही अरुणधर दीवान जी पूरे जिले में प्रवास कर कार्यकर्ताओं का दर्शन लाभ लेकर उनसे संवाद स्थापित कर रहे है।आज जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी की महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित होनी थी उसके पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अरुणधर दीवान ने सपत्नीक भगवान सत्यनारायण की कथा श्रवण कर विधिवत पूजा अर्चना कर भाजपा परिवार के साथ अपने नवीन दायित्व के निर्वहन के लिए सभी से आशीर्वाद मांगा।
इस पुनीत अवसर पर अरुणधर दीवान ने कहा की पार्टी ने मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष जैसी महती जवाबदारी दी है जिसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मै जीवन भर आभारी रहूंगा।इस नवीन के निर्वहन के लिए मुझे भाजपा परिवार का सदैव आशीर्वाद एवं साथ मिलता रहेगा ऐसी कामना करता हूं।आज भगवान जगदीश्वर से प्रार्थना करता हूं की हमारी पार्टी सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा भाव के कार्य करती रहे और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एवं मंत्री सम्माननीय ओपी चौधरी जी के मार्गदर्शन में हमारा जिला एवं प्रदेश विकास के नए आयाम तय करे।