रायगढ़। ओ. पी. जिंदल विद्यालय रायगढ़ में 12 दिसंबर 2024 ‘वार्षिक क्रीड़ा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परेड के साथ किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा ड्रम एवं बैंड की धुन पर अपने-अपने सदनों के झण्डों के साथ मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। क्रीड़ाउत्स्व पर आमंत्रित मुख्य अतिथि रायगढ़ जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान श्री दिव्यांग पटेल द्वारा सभी सदनों के छात्रों को शपथ दिलवाई गई एवं वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के शुभारंभ की घोषणा की गई। गणमान्य अतिथियों में सीएसपी, क्राईम ब्रांच श्री अभिनव उपाध्याय, श्री सुशांतो बनर्जी (थाना प्रभारी), श्रीमती अर्चना त्रिवेदी एवं पालकों की उपस्थिति में विद्यालयीन छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री दिव्यांग पटेल ने प्राचार्य एवं विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित सभी अभिभावकों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम खासतौर पर स्कूल बैंड, पीटी डिस्प्ले एवं योगा के प्रदर्शन की मुक्त कंठों से प्रशंसा की। कार्यक्रमों में केजी, पहली एवं दूसरी कक्षाओं के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा बिन और बॉल, पार्टनर रेस, पिरामिड रेस, कक्षा छठवीं से बारहवीं तक 100 / 200 मीटर दौड़, रिले रेस के फाइनल मुकाबले खेले गए । कक्षा छठवीं एवं सातवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे छतरियों एवं विभिन्न प्रकार के रंगीन झंडों के साथ लयबद्ध प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि श्री दिव्यांग पटेल (पुलिस कप्तान), श्री अभिनव उपाध्याय (सीएसपी). एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. के. त्रिवेदी, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी द्वारा खेलकूद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कक्षा छठवीं से आठवीं वर्ग में अभिषेक प्रताप सिंह, भावना कल्याण को नवमीं एवं दसवीं वर्ग में आयुष पटेल, सौम्या मिश्रा को तथा ग्यारहवीं एवं बारहवीं वर्ग में तनय महंत एवं शैरोन राबिन्शन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। क्रीड़ा वर्ष 2024 के लिए मार्च पास्ट में प्रथम टैगोर सदन ने प्राप्त किया तथा सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार रामानुजन सदन ने हासिल किया।