Raigarh news : अनिल चीकू ने निगम कमीशनर को सौंपा डेंगू से बचाव के लिए 400ली जला-मोबिल

0
40

रायगढ़ का हर नागरिक अब डेंगू खत्म करने के लिए प्रयासरत- अनिल चीकू

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 सितंबर 2023। शहर के विभिन्न स्थानों में कचरा,गंदगी और नालियों में साफ-सफाई के तहत डेंगू बीमारी का होना हुआ जिस पर अनेक बचाव और सफाई के लिए सस्ते और शतप्रतिशत कारगर उपायों का उपलब्ध होना आवश्यक ही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल चीकू के नेतृत्व में आज लगभग 400 लीटर जला मोबिल रायगढ़ नगर पालिका निगम के कमिश्नर सुनील रघुवंशी को निगम परिसर में सुपुर्द किया गया जिसका मूल उद्देश्य गंदे पानी,बज्बाजाति नालियों,कचरो के स्थान आदि पर इसका छिड़काव नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के द्वारा समय पर कर दिया जाए जो डेंगू को पनपने ही न दें जिससे इस बीमारी की चपेट में आमजन नहीं आए और प्रयास के स्वरूप मे “स्वास्थ्य रायगढ़””को अमली जामा पहनाया जा सके।
कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल के साथ इस अवसर पर रवि यादव,आरिफ रज़ा,विनय शुक्ला,वाशिद अली,ऋषभ मिश्रा,अभिषेक चौहान,दुष्यंत साहू,सुरेद्र पटेल,आदर्श श्रीवास,अभिषेक सोनी आदि थे।श्री अग्रवाल ने बताया कि करोना काल मे भी रायगढ़ वासियों ने मुक्त हाथों से आपसी सहयोग किया था, ऐसे मे ट्रांसपोर्टर भाइयों से आग्रह करने पर उक्त जला मोबिल उन्हें ट्रांसपोर्टरों ने उपलब्ध कराया और जरूरत होने पर भविष्य में भी जला मोबइल निशुल्क रूप से शहर वासियों के लिए उपलब्ध किया जाएगा इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता अमृत लोहिया भी उपस्थित थे।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here