Raigarh News: शादी समारोह में मिलने वाले लिफाफा और गिफ्ट पर अज्ञात व्यक्ति ने किया हाथ…परिजनों ने की शिकायत…जांच में जुटी पुलिस

0
590

रायगढ़। मिली जनकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक शादी समारोह की बताई जा रही है जहाँ शादी में घराती एवं बराती मस्ती में झूम रहे थे और किसी अज्ञात व्यक्ति ने शादी समारोह में मिलने वाले लिफाफा और गिफ्ट पर हाथ साफ कर दिया मामला रायगढ़ के प्रतिष्ठित होटल अंश का बताया जा रहा है.. जहां शादी समारोह के दौरान दूल्हा दुल्हन से मुलाकात करने के बाद लिफाफा जिस काउंटर पर दिया जाता है उस पर नजर थी कुछ अज्ञात व्यक्तियों की.. तो वही समारोह के दौरान उसे काउंटर पर लिफाफे व गिफ्ट का बंडल हुआ गायब.. मामले की जानकारी थाने सिटी कोतवाली में दी गई है.. जिसको लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी एवं उनकी मौके पर पहुँच मामले की जांच कर रहे है हां जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा
परिजनों ने की शिकायत : बोईरदादर बिनोबा नगर जलसा मैरिज गार्डन के पीछे रहता हूं बिजली विभाग रायगढ मे लेखाधिकारी के पद पर पदस्थ हूं दिनांक 14.07.2024 को रात्रि मे मेरा सगा भाई आदित्य मिश्रा निवासी घरघोडा रायगढ की शादी ढिमरापुर रोड स्थित अंश होटल रायगढ मे था परिवार के सभी लोग आये हुए थे जयमाला स्टेज के पास भैया भाभी रिशेप्शन मे थे स्टेज मे कुर्सी के उपर भुरे रंग का लेडिस पर्स रखे थे जिसमे मेहमान लोगों के द्वारा दिया गया लिफाफा नगदी रकम एवं सोने के आभुषण को रखे थे जिसमे करीब 50000/- नगदी रकम एवं एक नग सोने की अंगूठी स्टोन लगा हुआ वजन करीब 2.50 ग्राम कीमती करीब 15000 रूपये तथा सोने की बाली फुल्ली एवं अन्य जेवरात कीमती 15000 रूपये जुमला रकम करीब 80000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि करीब 10.20 बजे चोरी कर ले गया है वहां उपस्थित गार्ड लोगों से पूछताछ किये कोई पता नही चला है





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here