रायगढ़, मंगलवार की सुबह दो साल का मासूम घर में खेलते-खेलते गर्म पानी ( चावल के मांड) की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे मासूम को इलाज के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई। घटना कापू थाना क्षेत्र के ग्राम बकालो की है। लवयांश राठिया (2) की मां और पिता काम करने
खेत गए थे। वे अपने बेटे को चाची के पास छोड़कर गए थे। उसकी चाची घर में खाना बनाकर चावल का पानी निकाल कर एक बर्तन में रखा था। लवयांश घर के बरामदे में खेल रहा था।
इसकी बीच उसकी चाची का बेटा नींद से उठ गया। इसे देखने के लिए कमरे में गई तो लवयांश खेलते-खेलते हुए बरामदे में रखे गर्म पानी(मांड) तक पहुंच गया। बर्तन गिरने से मासूम झुलस गया। उसे उपचार के लिए परिजन कापू के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। यहां रात साढ़े 9 बचे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।