Raigarh News: ग्रामीण बैंक कापू में चोरी का असफल प्रयास करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार

0
33

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जून 2023। कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण बैंक कापू में 26 से 29 मई के दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था, आरोपियों द्वारा बैंक के खिड़की के पास दीवाल तोड़कर अंदर घुसे और बैंक के अलमारी को तोड़कर रूपये चुराने का प्रयास किया गया जिसमें वे असफल रहे जिस पर वे बैंक के डीवीआर सेटअप बॉक्स को चोरी कर ले गये । 29 मई को बैंक प्रबंधन की ओर से थाना कापू में आवेदन देकर नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । बैंक में सेंधमारी के प्रयास को गंभीरतापूर्वक लेते एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा तत्काल एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के सुपरविजन में धरमजयगढ़ अनुविभाग एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ में लगाये । पुलिस टीम द्वारा सिलसिलेवार तरीके से कापू क्षेत्र से संदिग्धों की धरपकड़ और पूछताछ प्रारंभ किया गया जिसमें ग्राम सकोला के हस्त बंजारा और उनके साथियों द्वारा ग्रामीण बैंक में सेंधमारी करने के सुराग मिले, तत्काल पुलिस टीम द्वारा हस्त बंजारा और उनके साथियों की धर पकड़ में जुट गई, सभी संदेही गांव से फरार मिले । पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर कापू ग्रामीण बैंक में नकबजनी के वारदात में वांछित संदेहियों की सूचना देने लगाया गया और जिस पर पुलिस टीम को एक फरार संदेही को पकड़ने में सफलता मिली है जो विधि के साथ संघर्षरत बालक निकला जिसने 05 साथियों के द्वारा गिरोह बनाकर क्षेत्र के सुने मकानों और ग्रामीण बैंकों में चोरी की प्लानिंग बनाकर चोरी करना बताया है ।











अपचारी बालक से ग्रामीण बैंक कापू में चोरी के लिये प्रयुक्त लोहे का सब्बल और घन (हथौड़ा) की जब्ती कापू पुलिस द्वारा की गई है । विधि के साथ संघर्षरत बालक को कल थाना कापू के नकबजनी के मामले में किशोर न्यायालय रायगढ़ में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है । गिरोह के फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना कापू, धरमजयगढ़ और लैलूंगा स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है ।

 















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here