रायगढ़ टॉप न्यूज 27 जनवरी 2023। विगत 24 जनवरी को शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय से संबंधित बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना (महापल्ली) ने अपने २४वे वार्षिक उत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिता का विषय “शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी उचित या अनुचित”पक्ष विपक्ष के रूप में रायगढ़ जिले के लगभग 22 महाविद्यालयों के 44 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें छात्र अमर कुमार भारती एरिसेंट शिक्षा महाविद्यालय से विपक्ष के तौर पर सहभागिता निभाई एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वैदिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा संचालित एरिसेट शिक्षा महाविद्यालय के संचालक आनंद कुमार अग्रवाल ने इसे महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गिरजा शंकर पांडे, विभाग अध्यक्ष योगेंद्र नारायण पटेल, दुष्यंत त्रिपाठी, सहायक प्राध्यापक रजनी पटेल, सहायक प्राध्यापक गीता नामदेव, सहायक प्राध्यापक सूर्य देव यादव ,सहायक अध्यापक पुष्कर दिनकर ,सहायक अध्यापक सरिता बरेठ, सहायक प्राध्यापक भावना पांडे, कार्यालय सहायक रविंद्र गुप्ता, केशव साहू ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं हर्ष व्यक्त किए।