रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रायगढ़ जिला भाजयुमो द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीजी व्यापम में हुए कठित भ्रष्टाचार सहित 18 बिंदुओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिभावान युवाओं का धनी है जो राज्य के प्रत्येक कोने से निकलकर आज न केवल राज्य में अपितु संपूर्ण देश में भी अपनी योग्यता का परिचय दे रहा है परंतु विगत 4.5 वर्षों में प्रदेश का प्रत्येक युवा भर्ती के भ्रष्टाचार का शिकार हुआ है वर्तमान में राज्य में संपूर्ण जिले में सहायक ग्रेड 3 स्टेनोग्राफर तथा तृतीय श्रेणी की सीधी भर्ती जिला वार बिना परीक्षा आयोजित किए जा रहे हैं जो अनुचित प्रक्रिया है या भर्तियां पूर्व में प्रदेश स्तर पर सी.जी व्यापम के माध्यम से प्रतियोगी चयन के आधार पर भरी जाती रही है। एवं वर्ष 2019 से 2023 तक छत्तीसगढ़ के समस्त भर्तियां पूर्णता विवादित रही है प्रत्येक भर्ती परीक्षा के न्याय हेतु राज्य के समस्त प्रतिभावान विद्यार्थियों युवाओं को माननीय उच्च न्यायालय में अपील करना पड़ा है जो कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को साफ तौर पर उजागर करती है। अतः महामहिम राज्यपाल का पद राज्य में संवैधानिक प्रमुख का है इस कारण से राज्य में युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ के भर्ती में भ्रष्टाचार की संदेहास्पद गतिविधियों से अवगत कराना भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ अपना नैतिक कर्तव्य समझता है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कर उचित कार्रवाई की मांग की गई।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री द्वय प्रवीण द्विवेदी, सूरज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज सतपथी, परमवीर सिंह,जिला मंत्री प्रशांत सिंह, रामजाने भारद्वाज, नरेंद्र ठेठवार,दक्षिण मंडल अध्यक्ष शैलेश माली, शहर मंडल अध्यक्ष मितेश शर्मा, महामंत्री शिवकाशी-सुजीत लहरे, हेमकांत साहू, अभय गुप्ता, विश्वास परिहारी, डालेश्वरी पटेल, अभिलाष कछवाहा, श्रेयांश ठाकरे, सतपाल सिंह, कार्तिक साहू, विशाल निषाद, विकास महतो, सुशील सिंह, मोहित जाटवर, रूपेश खरे, रूपांशु मिश्रा इत्यादि भाजयुमो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही है।।