Raigarh News: मतदान केन्द्रों पर रहेगी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध…दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर रैंप और व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था

0
158

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए कल 7 मई को मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल, पोलिंग वांलेंटियर, हेल्प डेस्क, दिव्यांगों के लिए रैंप, वोटर फैसिलेशन सेंटर, साइनेज आदि सहित प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था होगी।

दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए मतदान केन्द्र पर रहेगी आवश्यक सुविधाएं
7 मई मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पेयजल, धूप से बचने के लिए शेड, मेडिकल किट, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए नि:शुल्क परिवहन उपलब्ध कराई जाएगी।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here