Raigarh News: सभी पात्र हितग्राहियों को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ- मेयर चौहान

0
114

 मेयर, सभापति एवं एम आई सी सदस्य, निगम की टीम ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण

रायगढ़। शनिवार को महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, एमआईसी सदस्य पूनम सोलंकी एवं निगम की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर चौहान ने निर्मित आवास एवं आवंटन की स्थिति की पूर्ण जानकारी ली एवं सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।













शहर के अलग-अलग स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। इसमें पूर्व में आवंटन की प्रक्रिया भी की गई है। प्रत्येक महीने में आवंटन के लिए हितग्राहियों से आवेदन मंगाए जाते हैं। इसके बाद पूर्ण पारदर्शिता से लॉटरी कर आवासों की आवंटन की जाती है। बाकायदा इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाती है, ताकि निगम प्रशासन की आवंटन प्रकिया की पारदर्शिता पर किसी भी तरह का सवाल उठाया ना जा सके। शनिवार को महापौर चौहान सभापति साहू, एम आई सी सदस्य श्रीमती पूनम सोलंकी ने भाटिया पेट्रोल पंप के पीछे भाटिया वाटिका, कृष्ण वाटिका, मां विहार कालोनी, बड़े अतरमुड़ा, मेडिकल कालेज के सामने, साहेबराम नगर, सूर्या विहार कौहाकुंडा में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर श्री चौहान ने योजना के सहायक नोडल उप अभियंता ऋषि राठौर से निर्मित आवासों की संख्या, आवंटन की संख्या आदि की पूर्ण जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में मुनादी कराने और पापलेट के माध्यम से योजना का बेहतर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को के सिर पर पक्के मकान का छत देने जैसी महत्वपूर्ण योजना है। इसका लाभ निगम क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। इस दिशा में बेहतर कार्य करने और हर एक पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश महापौर चौहान ने दिए। निरीक्षण के दौरान आवास योजना लिपिक अविनाश उपाध्याय सहित योजना मिशन प्रेरक खगेश पटेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here