Raigarh News: दुल्हन साड़ी के आकाश अग्रवाल बने जेसीआई रायगढ़ सिटी के नवीन अध्यक्ष, 2025 के लिये जेसीआई रायगढ़ सिटी की नई कार्यकारिणी गठित

0
266

 

 









रायगढ़। शहर की जानी-मानी संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी का भव्य एवं गरिमा पूर्ण शपथ ग्रहण समारोह 5 जनवरी होटल श्रेष्ठ में संपन्न हुआ। संस्था के सभी सदस्यों, पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी मुख्य अतिर्थि टच् जेसी रोहन शाह, इंस्टालेशन ऑफिसर जेसी स्वराज टेम्बे, चीफ गेस्ट पीएनपी जेसी अर्पित हाथी, शहर के गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

समारोह की शुरुआत में विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया । उसके पश्चात संस्था के पूर्व अध्यक्ष एचजीएफ सीए विकास अग्रवाल ने वर्ष 2024 के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का पूर्ण ब्यौरा सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत भी किया। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने अपने उद्बोधन में जेसीआई द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विवरण दिया। उन्होंने बताया कि जेसीआई एक वैश्विक संस्था है। इसके द्वारा अनेक समाज उपयोगी एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से संबंधित कार्यक्रम पूरे विश्व भर में आयोजित किए जा रहे हैं। संस्था का प्रमुख उद्देश्य मानव का विकास करना है, क्योंकि मानव का विकास होने से समाज एवं विश्व का अपने आप विकास होगा ऐसा संस्था हमेशा स्थापना समारोह से मानती रही है। उन्होंने जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों को बहुत ही सराहनीय बताया एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

संस्था की ओर से इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर अनुज बिरमीवाल थे। सुनील अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल जेसी वेदांग बेरीवाल, आनंद मोदी, संजय अग्रवाल, सीए विकास अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, जेसी शिवम अग्रवाल, अमन अग्रवाल मुकेश केडिया पिछले एक महीने से संस्था की ओर से सभी सदस्यों कार्यक्रम सफल बनाने के लिए पूरा मेहनत की है। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2025 के लिए नए अध्यक्ष जेएफएस आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) जी एवं उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए गठित नयी कार्यकारिणी का विवरण निम्न है।

बड़ी संख्या में जेसीआई पदाधिकारी व सदस्य रहे उपस्थित अध्यक्ष जेएफएस आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी), सेक्रेटरी सीए गुलशन अग्रवाल, ट्रेजरार सीए अमित अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी सुमन दत्ता, वीपी मैनेजमेंट अनुज बिरमीवाल, डायरेक्टर मैनेजमेंट जेसी सुनील अग्रवाल (मिड टाउ न), बीपी बिजनेस सीए अमन अग्रवाल, डायरेक्टर बिजनेस सक्षम सिंघल, वीपी ट्रेनिंग जेसी अर्पित अग्रवाल, वेदांग बेरीवाल, बीपी ग्रोथ एंड डेवलपमेंट सुमित बट्टीमार, अमन अग्रवाल (त्ज्व), बीपी कम्युनिटी डेवलपमेंट आयुष अग्रवाल, डायरेक्टर कम्युनिटी डेवलपमेंट विकास अग्रवाल रानी सती, वीपी पी.आर. मार्केटिंग सीए अमन मित्तल, कोऑर्डिनेटर नैवेद्यम गोपाल मित्तल, कोऑर्डिनेटर मुक्तिधाम जेसी विकास सिंगल, कोऑर्डिनेटर जेसीआई चौक नवीन अग्रवाल (आकर्षण साड़ी), इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2025 के लिए नए अध्यक्ष जेसी आकाश अग्रवाल जी ने नया सदस्य को भी शपथ दिलाई, स्पर्स गर्ग, अनुज केडिया, जेसी शुभम गोयल, संयम अग्रवाल, पिंकू अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, श्लोक चैधरी, कुलभूषण शर्मा, विशाल अग्रवाल, सौभाग्य सावड़िया, आदित्य अग्रवाल, प्रजीत टुटेजा, सुमित मित्तल, एकांश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल शपथ ली। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ सीए अमन मित्तल ने दी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here