जो सालों से कोई नहीं करा सका उसे त्वरीत निराकरण के लिए जाने जाने वाले ओपी ने सरिया जनसुनवाई के खत्म होने के महज 3 दिन के भीतर स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस की सुविधा शुरू करा दी..
रायगढ़ टॉप न्यूज 1 फरवरी 2024 ।सरिया क्षेत्र के लोग कई वर्षो से अलग अलग तरीके से यह मांग करते आ रहे थे कि दुर्घटनावश या अन्य आपातकाल की स्थिति कई बार निर्मित होती है जिससे की समय पर इलाज करा पाने में लोग असमर्थ हो जाते हैं, जिससे मरीज के जान जाने का खतरा भी बना रहता था। 27 जनवरी को ओपी जी ने सरिया क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की समस्याओं को जनसुनवाई के माध्यम से सुना और तुरंत निराकरण भी किया।अभी सरिया क्षेत्र के जागरुक युवाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष एम्बुलेंस की रखी थी मांग और स्वास्थ्य से जुड़ी असुविधा से अवगत भी कराया था ,जनसुनवाई के खत्म होने के महज 3 दिन के भीतर ही एम्बुलेंस की सुविधा शुरू हुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया में।ओपी चौधरी जी के काम करने के इस तरीके से सरिया क्षेत्र खुशी की लहर दौड़ गई है।