Raigarh News: मेला देखने के बाद युवक ने घर में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

0
506

 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनकेला निवासी फाडीराम राठिया 24 साल की आज उसके ही कमरे में फांसी पर लटकती लाश मिली है।











बताया जा रहा है कि परिजन कल रात को पास के गांव में आयोजित गहीरा मेला देखने गए थे और आज सुबह जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था किसी तरफ घर का दरवाजा खोलकर परिजनों ने देखा कि युवक प्लास्टिक की रस्सी से फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर चुका था। फांसी पर लटकती लाश मिलने के बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है।

परिजनों ने बताया कि फाडीराम राठिया की शादी के लिये कई जगह जाने के बावजूद रिश्ता तय नही हो पा रहा था जिसके कारण वह काफी तनाव में रहता था। इससे आशंका जताई जा रही है इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाकर मौत को गले लगाया होगा। फिलहाल लैलूंगा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here