कार्यालय के सामने सड़क पर किया प्रदर्शन
रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जुलाई 2023। अनिरुद्ध के मौत के बाद परिजन व मोहल्ले वासियों में आक्रोश देखने को मिला रहा हैं। मौत के बाद परिजन व मोहल्ले बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हुए हैं। वही विधुत कार्यालय के सामने मौत की घचना से आक्रोशित लोंगो ने प्रर्दशन करना शुरु कर दिया है। वही लोंगो में काफी आक्रोश नजर आ रहा है। बिजली ऑफिस के सामने सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
आपको बता दे, कल शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वासगढ़ चर्च के रास्ते नेहा ऑफसेट के पास कल एक नौजवान युवक के ऊपर हाईटेंशन बिजली तार टूट कर नीचे गिर गई। करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से अकाल मौत हो गई है इस मामले में बिजली विभाग का बयान आया है बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता सुनील साहू ने कहा कि यह एक प्राकृतिक घटना है चूंकि बारिश के दौरान पेड़ की टहनी टूटकर तार पर जा गिरी जिसकी वजह से तार सड़क पर आ गिरी जिससे यह हादसा हुआ। वहीं बिजली विभाग ने मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए मुआवजा देने की बात कही है।
आपको बता दें कि मृतक अनिरुद्ध गुप्ता और बाबू उम्र करीब 25 से 30 साल, निवासी गांजा चौक गुरु मेडिकोज में काम करता था। आज दोपहर करीब 2 बजे अपने दुकान से दवा लेकर सप्लाई करने निकला हुआ था तभी गंधरी पुलिया से होते हुए विश्वासगढ़ चर्च के बीच स्थित नेहा ऑफसेट के पास वो पहुंचा ही था कि उसके ऊपर मौत बनकर हाईटेंशन बिजली तार अचानक टूट कर गिर गई।
जब तक अनिरुद्ध कुछ समझ पाता तब तक करंट प्रवाहित तार ने उसे अपनी चपेट में लेकर ले लिया। जिंदगी के लिए मौत से लड़ते हुए आखिरकार अनिरुद्ध की सांसों की लड़ियां टूट गयी देखते ही देखते एक जीता जागता नौजवान लाश में तब्दील हो गया।