Raigarh News: दीपदान पश्चात पिकनिक स्थलों में लोगों की रही भारी भीड़

0
61

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिकनिक का रहता है अलग महत्व

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 नवंबर 2023। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर अल सुबह 3 बजे लोग काफी उत्साह के साथ नदी, तालाबों में पहुंचे जहां सूरज निकलने से पहले ही स्नान व दीपदान किया गया। इसके पश्चात रायगढ़ शहर के कई पिकनिक स्थलों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के लोग भारी संख्या में पिकनिक स्थल पहुंचकर वनभोज किया।























कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिकनिक का भी अलग महत्व है। इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ शहर के अलग-अलग पिकनिक स्थल पहुंचकर वनभोज कर कुछ समय बिताते हैं। ऐसे में टीपाखोल, परसदा, रामझरना, केलो डेम, बिंजकोट, वनदेवी मंदिर, बोतल्दा राॅक गार्डन, इंदिरा विहार, रेगड़ा, जुर्डा इको पार्क की तरफ लोगों की भारी भीड़ रही।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीप दान करने के पश्चात पिकनिक मनाने वालों ने बताया कि मान्यता है कि मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान शिव ने त्रिपुरासुरा नामक राक्षकों का वध किया था और वही भगवान विष्णु ने इसी दिन अपना मत्सस्यावतार लिया था। वहीं इस दिन दिन गुरू नानम देव जी का भी जन्म हुआ था। इसलिये इस दिन को प्रकाश पर्व और गुरू पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा साल में आने वाले सबसे शुभ दिनों में से एक है। कहते हैं कि इस दिन दीप दान करने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिकनिक की भी अलग परंपरा रही है। इस दिन का वे सभी बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं और दीपदान पश्चात हर साल वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शहर के पिकनिक स्थल पहुंचकर मौज मस्ती करते हैं।

सोमवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर के सबसे नजदीक इंदिरा विहार में भी लोगों की भारी भीड़ रही। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर यहां शहरवासियों की अधिक भीड़ जूटती है। इसमें महिलाओं और बच्चों की भीड़ अधिक रहती है। यहां पहुंचकर लोग अलग अलग स्थानांे पर चुल्हा जलाकर खाना बनाने की तैयारी में जूट जाते है, और कई तरह के व्यंजन बनाकर वनभोज करते हैं। साथ ही साथ यहां के झूलों में बच्चे खूब मस्ती करने के अलावा कई प्रकार के खेलों का आनंद उठाते हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here