Raigarh News: अधिवक्ता संघ का चुनाव आज, 527 सदस्य डालेंगे वोट

0
244

 

अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव के पद पर मुकाबला













अध्यक्ष पद के लिए लालमणि त्रिपाठी और मातादिन यादव के बीच मुख्य मुकाबला

रायगढ़ । अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे, इस आर अध्यक्ष, सचिव और सहसचिव पद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। बाकी सारे पद पर निर्विरोध नियुक्तियां हो गई है, शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। यह वोटिंग कोर्ट के लाईब्रेरी में किया जाएगा, शाम 5 बजे वोट डाले जाने के बाद वोटों की गिनती करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। देर शाम तक तीन पदों के परिणामों की घोषणा हो जाएगी, यहां पर अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है ।

लालमणि त्रिपाठी और मातादिन यादव के बीच मुख्य मुकाबला है, इसी तरह सचिव पद पर लोकनाथ केशरवानी, आशीष मिश्रा और मेदनी मिश्रा के बीच मुकाबला है। सहसचिव के पद पर निशांत चौबे और गोपी नाथ यादव के बीच हार – जीत का फैसला होगा । इन तीन पदों के लिए अधिवक्ता संघ के 527 सदस्य वोट डालेंगे। देर शाम साढ़े 7 बजे के बार काउंसिल का रिजल्ट जारी हो जाने की उम्मीद है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here