Raigarh News : वार्ड 19 गौरी शंकर मंदिर क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने डेंगू को लेकर लोगों को किया जागरूक

0
45

टीम ने घर-घर जाकर की कूलर, गमले, आदि जगहों की जांच

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 सितंबर 2023।शहर में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । जिसे रोकने जिला प्रशासन मैदानी स्थल पर टीम उतार कर लोगों को डेंगू की रोकथाम के उपाय बता रहे हैं। शनिवार को जिला प्रशासन की टीम जिला पंजीयक विभूति कुमार के नेतृत्व में वार्ड 19 गौरी शंकर मंदिर के आस पास के घरों में डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया । टीम लगातार फील्ड पर सर्वे और साफ -सफाई के कार्य में लगी हुई है। टीम घर घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच कर रही है। गौरीशंकर मंदिर चौक क्षेत्र के निवासियों को डेंगू से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाइश दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से कूलर, गमले, आदि जगहों पर पानी जमा है, जो डेंगू लार्वा के पनपने के लिए सबसे अनुकूल जगह होती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि अपने-अपने घरों में जांच कर लें। यदि घर के भीतर या आस-पास कूलर, फ्रिज के कंटेनर, गमले, टायर या अन्य स्थानों पर लंबे समय से पानी जमा है तो उसे तत्काल खाली करें। क्योंकि ऐसे पानी में डेंगू लार्वा पनपने की संभावना अत्यधिक होती है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here