रायगढ़, 2 सितम्बर 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
अपर कलेक्टर पाण्डेय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 की स्थिति में संपन्न होना है। जिसके तहत 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कर सत्यापन, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, मतदाता सूची में विसंगतियों को दूर करना है जिसमें अच्छी गुणवत्ता वाले फोटो को सुनिश्चित करना है, अनुभाग/भागों का पुनर्गठन और मतदान केन्द्र के अनुभाग/भाग की सीमाओं के स्थान के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देना और मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन करना है। इसी तरह 19 से 28 अक्टूबर 2024 तक प्रारूप 1 से 8 की तैयारी जिसमें जेण्डर रेसियो, ईपिक रेसियों, एच ग्रुप, एड/डिलीट, ईपिक/फोटो, पीएस लोकेशन, सर्विस वोटर, माइग्रेट इलेक्टोर के संंदर्भ में पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार किया जाएगा। पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत 29 अक्टूबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावा-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि होगी। इसी प्रकार 9 से 17 नवम्बर तक विशेष शिविर आयोजित की जाएगी। 24 दिसम्बर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण, 01 जनवरी 2025 तक स्वास्थ्य मापदण्डों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना, डेटा बेस को अद्यतन करना और पूरकों की छपाई करना है। इसके साथ ही 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
अपर कलेक्टर पाण्डेय ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले के सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से मतदाता केन्द्रवार बूथ लेवल एजेंट की सूची प्राप्त कर समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाना है ताकि पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल एजेन्ट से आवश्यक सहयोग लिया जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति कर उसकी प्रति उपलब्ध कराया जाए, ताकि संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारी को भेजा जा सके। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने राजनीतिक दलों को कम वोटिंग प्रतिशत वाले स्थानों की जानकारी देते हुए ऐसे स्थानों से स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम विलोपन एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं के नाम जुड़वाने में बूथ लेवल एजेंट के सहयोग प्रदान करने की बात कही।
बैठक में श्री मनीष पाण्डेय, श्री सैय्यद सहबाज रिजवी, श्री सरजू अजगल्ले, श्री आशीष शर्मा, श्री प्रिंकल दास, श्री राजेश पाण्डेय, श्री गोपाल बापोडिय़ा सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या
दिनांक 25.08.2024 की स्थिति में रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 9 लाख 2 हजार 739 मतदाता शामिल है। जिसमें 4 लाख 47 हजार 96 पुरूष, 4 लाख 55 हजार 616 महिला एवं 27 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। जिसमें विधानसभा 15-लैलूंगा में पुरूष-1,02,763, महिला-1,04,332 कुल-2,07,095, विधानसभा 16-रायगढ़ में पुरूष-1,31,393, महिला-1,32,077, तृतीय ङ्क्षलंग-20, कुल-2,63,490, विधानसभा 18-खरसिया में पुरूष-1,08,281, महिला-1,09,098, तृतीय ङ्क्षलंग-4, कुल-2,17,383 तथा विधानसभा 19-धरमजयगढ़ में पुरूष-1,04,659, महिला-1,10,109, तृतीय ङ्क्षलंग-3, कुल-2,14,771 मतदाता शामिल है।
मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही किया जाना है। वर्तमान में जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में 1085 मतदान केन्द्र स्थापित है। प्री एण्ड रिवीजन एक्टीविटिज अंतर्गत निर्धारित न्यूनतम दूरी 2 कि.मी.एवं अधिकतम मतदाता संख्या आदि मापदण्डों के अनुरूप मतदान केन्द्रों को स्थापित करने के लिए युक्तियुक्तकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
स.क्र./7/भूपेश फोटो..3 से 5 तक