Raigarh News: अज्ञात वाहन ने लिया एक्टिवा सवार को चपेट में…हादसे में युवक की मौत…जांच में जुटी पुलिस

0
52

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 नवंबर 2023।  हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रफ्तार के कहर ने फिर एक घर के चिराग को असमय बुझा दिया। शहर के उर्दना में अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार छात्र को ऐसा कुचला कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस फरार आरोपी की खोजबीन कर रही है।

घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगभग साढ़े 12 बजे घरघोड़ा रोड के उर्दना में उस समय सनसनी फैल गई, जब महामाया मन्दिर के पास मुख्य मार्ग में सफेद रंग की बिना नंबर वाली सोल्ड एक्टिवा के पास एक शख्स को लोगों ने रक्तरंजित हालत में बेसुध पड़े पाया।

















राहगीरों ने रुककर देखा तो क्षतिग्रस्त एक्टिवा के समीप असहाय पड़े युवक के सिर से काफी मात्रा में खून निकलते देख तत्काल 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी। वहीं, नगर कोतवाल शनिप रात्रे को एक्सीडेंट की खबर लगने पर उन्होंने मातहत स्टाफ को घटना स्थल भेजा। इस बीच एम्बुलेंस के पहुंचने पर युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। चूंकि, देर रात मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी इसलिए उसे मच्र्यूरी रूम में रखवाया गया।

दिनभर माथापच्ची के बाद शाम को मृतक की पहचान शहर के चक्रधर नगर स्थित आईटीआई कॉलोनी निवासी सागर सोनवानी पिता यादवधर सोनवानी (23 वर्ष) के तौर पर हुई। सागर कम्प्यूटर कोचिंग करता था और उसके पिता यादवधर सतना में सरकारी नौकरी करते हैं। फिलहाल, मर्ग कायम करने वाली कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता को एक्सीडेंट की सूचना देते हुए सतना से रायगढ़ बुलाया है, ताकि पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सके। साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा भी पंजीबद्ध किया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here