रायगढ़ टॉप न्यूज 23 दिसम्बर 2023। निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा शनिवार को डिग्री कालेज रोड पर कार्यवाही की गई। इस दौरान जब्त फल को वृद्धा आश्रम में बांटा गया। इससे वहां रहने वाले सभी वृद्धजन प्रसन्न हुए और निगम की कार्यवाही की प्रशंसा की।





निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सड़क बाधा करने वाले यातायात को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। निर्देश के तहत निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा सड़क किनारे कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। आज अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा डिग्री कालेज रोड पर कार्यवाही की गई। इस दौरान सड़क के किनारे अतिक्रमण कर फल दुकान लगाने वालों पर कार्यवाही की गई। सड़क के किनारे दुकान नहीं लगाने संबंधित बार बार समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर आज जब्ती की कार्यवाही की गई। यहां से 4 ट्रे फल जब्त किया गया, जिसे पहाड़ मंदिर स्थित वृदा आश्रम में बंटवाया गया। वृदा जनों को फल मिलने पर वे बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने इस दौरान वहां पहुंचे निगम के कर्मचारियों को बहुत आशीर्वाद दिया। इस दौरान निगम की इस कार्यवाही की बहुत प्रसंसा की गई।
