Raigarh News: मोबाइल दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी अपने साथियों के साथ दुकान से चुराया था करीब 2 लाख के मोबाइल

0
54

रायगढ़ । पूंजीपथरा पुलिस ने करीब डेढ साल पहले गेरवानी के अंकित सेलकॉम, मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले फरार आरोपी गंगाधर सारथी (22 साल) को गेरवानी से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी जिन पांच आरोपियो के साथ मोबाइल शॉप से 15 मोबाइल चोरी किया था, उन सभी आरोपियों को पूंजीपथरा पुलिस गिरफ्तार कर आरोपियों से चुराये 15 मोबाइल की बरामदगी कर रिमांड पर भेजकर चालान पेश किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक सरला विला के पीछे संजय नगर रायगढ़ में रहने वाले अंकित अग्रवाल पिता विजेंद्र अग्रवाल (उम्र 30 साल) 22 नवंबर 2021 को थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गेरवानी स्थित उसके मोबाइल दुकान अंकित सेलकॉम में 21-22 नवंबर 2021 की रात अज्ञात आरोपी दुकान का शटर और साइड लॉक में लगा ताला को तोड़कर दुकान अंदर प्रवेश कर 15 नग नये मोबाइल और 6 नग रिपेयरिंग ले लिये आया हुआ मोबाइल चोरी कर ले गए थे । नकबजनी के अपराध विवेचना दरमियान पूंजीपथरा पुलिस द्वारा दो विधि के साथ संघर्षरत बालक व तीन आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उनके मेमोरेंडम पर 15 नग मोबाइल कीमत ₹2,07,609 का जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । चोरी की वारदात में शामिल समीर सारथी उर्फ गंगू सारथी जो घटना दिनांक के बाद फरार होने से आरोपी समीर सारथी के विरुद्ध फरारी पंचनामा तैयार कर आरोपी के चल-अचल संपत्ति की जानकारी लेकर घरघोड़ा न्यायालय में आरोपियों के विरुद्ध चालान पेश किया गया था । फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जिसे कल 01 फरवरी के दोपहर मुखबिर सूचना पर गेरवानी के पास पकड़ा गया है । आरोपी गंगाधर सारथी उर्फ गंगू उर्फ समीर सारथी पिता किरित राम सारथी उम्र 22 साल निवासी कोगनारा थाना घरघोड़ा हाल मुकाम काजू बाड़ी गेरवानी, थाना पूंजीपथरा को उक्त मामले में लिप्त होने के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, शीघ्र आरोपी पर पूरक चालान न्यायालय पेश किया जावेगा ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here