Raigarh News : 2 लाख रुपये 14 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार…पंचधारी एनिकट डैम नहाने जाने वालों की आरोपी चुराया करता था मोबाइल

0
37

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 जुलाई 2023। कोतवाली पुलिस द्वारा सक्रिय सूचना तंत्र के जरिये चोरी की मोबाइल घर पर छिपा रखे आरोपी युवक के घर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से करीब 2,00,000 कीमत के 14 नग विभिन्न कंपनियों के स्मार्ट मोबाइल फोन की जब्ती की गई है ।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक बड़े रामपुर शराब भट्टी के पास सेकंड हैंड मोबाइल बेचने कुछ लोगों से चर्चा किया है । युवक के पास चोरी की मोबाइल रखे होने की सूचना पर तस्दीकी के लिये थाना प्रभारी के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा । जहां से युवक निकल चुका था, मौके पर मौजूद लोगों से संदेही युवक के संबंध में जानकारी जुटाने पर संदेही युवक के दीपक कर्ष निवासी चांदमारी पावर हाउस रोड के पास रहने वाला होने की जानकारी मिली । तत्काल पुलिस संदेही के घर दबिश देकर दिया गया । संदेही दीपक कर्ष घर पर मौजूद मिला जिससे चोरी की मोबाइल रखे होने के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर उसने करीब 15 रोज पहले पंचधारी एनिकट स्टाप डैम नहाने जाने वालों के डैम के बाहर रखे बैग, कपड़ों की खोजबीन कर मोबाइल की चोरी करना बताया । आरोपी के निशानदेही पर घर बिस्तर के नीचे छुपा कर रखे 14 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल जिसमें वीवो, मोटरोला, जिओ, सैमसंग आदि कंपनी के मोबाइल है जिनकी बाजार मूल्य कीमत ₹1,90,000 बताई जा रही है । मोबाइल चोरी के कृत्य पर आरोपी दीपक कर्ष पिता देवलाल कर्ष 20 साल चांदमारी पावर हाउस के पास रायगढ़ थाना कोतवाली के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी और संदीप मिश्रा की माल मुलजिम पतासाजी में अहम भूमिका रही है ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here