रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में कल थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में थाने के स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम खैरपुर लोहारपारा में शराब रेड कार्यवाही कर 12 लीटरअवैध महुआ शराब के साथ आरोपी महेश लोहार पिता आसाराम लोहार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खैरपुर लोहारपारा थाना कोतरारोड़ को पकड़ा गया है । आरोपी ने अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जाना बताया है आरोपी पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक बाबुलाल पटेल और आरक्षक टिकेश्वर यादव शामिल थे ।
वहीं कल थाना कोतरारोड़ के प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक गोविंद पटेल, देव कुमार सोनवानी द्वारा ग्राम गोरखा चौक के पास स्टाईगर गोटी से रूपये दांव लगाकर जुआ खेला रहे युवक अनुज बरेठ पिता बुढेश्वर बरेठ उम्र 22 वर्ष सा0 जेलपारा प्रगति नगर थाना जूटमिल रायगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी के पास से जुआ समाग्री 03 नग स्टाईगर गोटी और नगद रकम 2100 रूपये जप्त कर आरोपी अनुज बरेठ पर थाना कोतरारोड़ में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।