Raigarh News: आस्था के सर सजा मिस अग्रवाल 2023 का ताज…मिसेज में श्रुति और राधा किताब अपने नाम किया

0
62

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अक्टूबर 2023। अग्र समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती की सबसे चर्चित प्रोग्राम मिस एंड मिसेज अग्रवाल का शुक्रवार को निगम ऑडिटोरियम रंगारंग आयोजन इस कार्यक्रम में दर्शकों की अपार भीड़ उमड़ी पूरा आडिटोरियम खचाखच भरा दिखा। प्रोग्राम को तीन भागों तो बाटा गया था। जिसमे मिस अग्रवाल,मिसेज अग्रवाल और 40 वर्ष से ऊपर मिसेज अग्रवाल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम महानगरों व बड़े फैसन शो की तर्ज पर बहुत ही उम्दा तरीके से किया गया। इसमें मिस अग्रवाल 2023 का ताज आस्था अग्रवाल के सर बांध तो मिसज अग्रवाल का खिताब श्रुति अग्रवाल और 40 वर्ष से ऊपर में राधा ने अपने नाम किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षिनी बंसल नेहा अग्रवाल मुनमुन गोयल और गरिमा जैन की विशेष भूमिका रही। उनकी शानदार एंकरिंग की बहुत प्रशंसा हुई। मैसेज अग्रवाल के पूर्व ऑडिटोरियम में ही रेट्रो नाइट्स का शानदार आयोजन किया गया था। जिसमें 40 वर्ष तक में एकता अग्रवाल एवं टिंकल अग्रवाल, शालू गोयल,साक्षी अग्रवाल व 40 वर्ष से अधिक में मिसेज पप्पल अग्रवाल,जितेंद्र गोयल, संगीता अग्रवाल ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में शानदार एंकरिंग चाहत अग्रवाल अलीशा अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रभारी संस्था श्याम सखी मंडल द्वारा किया गया। आयोजन समिति ने सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here