Raigarh News: आम तोड़ने पर पेड़ पर चढ़े युवक की गिरकर मौत

0
80

  रायगढ़। आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान कल शाम मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसाडीह निवासी ननकी दाऊ सिदार 41 साल 23 अपै्रल की सुबह आम तोड़ने के लिये खेत की तरफ गया हुआ था। जहां पेड़ में चढकर वह आम तोड़ रहा था इसी बीच अचानक पेड का डंगाल टूट जाने के दौरान वह सीधे जमीन मंे गिर गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल ननकी दाऊ को पहले उप स्वास्थ्य केन्द्र दानसरा ले जाया गया जहां स्थिति में सुधार नही होनें के पश्चात उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।













बहरहाल ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here