युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक किया चक्का जाम…
मौके पर पहुंची जूटमिल थाना प्रभारी की समझाइश पर खुला चक्का जाम…
रायगढ़ टॉप न्यूज 11 जनवरी। कबीर चौक उड़ीसा रोड पापुलर ढाबा के सामने लगभग 5 5:30 बजे के आसपास रायगढ़ से उड़ीसा की ओर जाने वाली 10 चक्का ट्रक की चपेट में मिड़मिडा निवासी सुखदेव उरांव उम्र लगभग 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है, ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुखदेव उड़ाओ अपने ससुराल चंद्रपुर जाने के लिए निकला था मृतक जैसे ही ढाबा के सामने पहुंचा 10 चक्का ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई! घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार मृतक सुखदेव के द्वारा शराब सेवन पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना होने की आशंका लगाई जा रही है! दुर्घटना ट्रक के मध्य पर टकराकर हुई है, मतलब ट्रक का सामने हिस्सा पार होने के बाद मोटरसाइकिल सवार मृतक युवक के द्वारा शायद किसी लापरवाही से ट्रक के मध्य पर टुडे जा टकराया! वही जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किया गया तथा ग्राम केशला के जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर मुआवजे की मांग को लेकर मृतकों के परिजन के परिजनों द्वारा किए गए चक्का जाम का समर्थन किया गया! जिसके बाद घटना की जानकारी पाकर जूट मिल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई चक्का जाम करीबन आधे घंटे तक चला और जैसे ही जूटमिल चौकी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाइश दिए जाने पर चक्का जाम खुला! जूटमिल पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दी जाएगी मृतक के परिजनों की शिकायत पर जूटमिल थाने में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है!