रायगढ़। रायगढ़ जिले में मेला देखकर वापस घर लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।





मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिदार पिता पे्रम सिंह सिदार 35 साल निवासी कानाकोट मेला देखने के लिये अपने साथियों के साथ कोटरीमाल आया हुआ था जहां से मेला देखने के बाद कल वापस अपने गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है कि युवक जब घरघोड़ा-छाल रोड़ में स्थित बघेल फेब्रिकेशन के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल चल रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया है। अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक को गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सड़क हादसे में युवक की मौत होनें की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। बहरहाल इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
