आरोपी राजेश टंडन पिता दिलराम टंडन को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया तब कही जाकर समाज के अक्रोषित जन और पीड़ित परिवार हुए शांत
ग्रामीणों ने बीच शहरी एरिया में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की,शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से अक्सर होती है दुर्घटना
धरमजयगढ़। रथयात्रा देख कर लौट रही विवाहिता कविता गोरे, पति डोमन गोरे निवासी कापू कदम चौक में फल बेचकर गुजारा करते हैं।कापु रथयात्रा में भिड़ भाड़ थी रात्रि 8, 30 बजे कापु डोकरी दाईं के पास घर लौट रहें थे तभी राजेश टंडन ने,तेज रफ्तार चलाते हुए बाइक से जोरदार टक्कर मारी,जिससे महिला उछल कर जा गिरी,जिससे उसके पैर, सिर में गंभीर चोट लगी, जिसे कापु अस्पताल ले जाते समय मौके पर मृत्यु हो गई,
इस बीच आरोपी राजेश टंडन अस्पताल में भर्ती होकर समाज के लोगो को गुमराह करता रहा, कोई कार वाला ठोकर मार कर भाग गया है, उसी ने मुझे भी ठोकर मारी मैं घायल हो गया ऐसी कहानी बना डाला,ताकी अज्ञात वाहन से कविता गोरे की मृत्यु होना बताया जा सके। किंतु घटना स्थल में बाइक के समान टूटे मिले,जिससे बाइक से घटना होने की जानकारी लोगो को हुई। अगल बगल के घरों के लोगो ने बताया उस समय कोई कार नही गुजरी है, इधर रात्रि में ही सतनामी समाज के लोग अक्रोशित होकर रात में आरोपी को पकड़ने कापू पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल कापु पुलिस पहुंची किंतु तत्काल आरोपी के बारे पता नही चल पाया ,सामाजिक लोगो के माध्यम से बाइक वाले के बारे में पता चली रात भर डेथ बॉडी को अस्पताल मर्चुरी में रखा गया था, सुबह समाज के अक्रोधित लोगो ने परिजनों के साथ मिलकर मुख्य चोक में लाश को लेकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया ।इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया था, सुबह से लेकर 1, बजे तक रोड जाम किया गया, कापू तहसीलदार एन के सिन्हा द्वारा चक्का जाम कर प्रदर्शन करने वाले पीड़ित परिवार को सत्वन्वना देते हुए आर्थिक सहायता 25000 हजार तत्काल दिया गया।
वहीं हिट एंड रन के तहत कार्यवाही कर आरोपी के ऊपर कार्यवाही के निर्देश कापू टीआई मरकाम को दिए, पीएम पंचनामा कर लाश परिजन को सौप दिया गया,।
बता दें कापू में आय दिन कई लोगो की सड़क दुर्घटना से मौत हो रही हैं, कई घटना में अज्ञान वाहन चालकों को नही पकड़ पाने से पीड़ित परिवार को भारी जन धन कि छती से भुगतना पड़ता है। डोमन गोरे पिता गंगा गोरे पान ठेला से अपने परिवार की गुजारा करता है, वही बहु बेटे फल दुकान खोलकर अपना गुजारा करते हैं, मृतक कविता गोरे मेन पाठ से सादी होकर कापू आई थी,मृतिका का दूध पिता 3 साल का बेटा है, इस घटना से कविता के माता पिता भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल है।
कापू सतनामी समाज के लोगो ने शहर के बीच स्थित सरकारी शराब दुकान को भी कई बार हटाने की मांग कर चुके हैं ,इस संबंध में तहसीलदार N k सिन्हा द्वारा शराब दुकान का मुआयना कर लोगो के आह्वान पर वहां से शराब दुकान को हटाने कलेक्टर को पत्र लिखकर हटाने का आश्वाशन दिया गया है।आए दिन युवा पीढ़ी द्वारा शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने सेअक्सर यहां दुर्कघटना होता है। ज्यादातर शराब के नशे में ऐसी घटना करित होती है, तहसीलदार सिन्हा जी द्वारा सामाजिक लोगो तथा पीड़ित परिवार को समझाइश देकर चक्का जाम को समाप्त कराया गया।।