Raigarh News: वन्य जीवों के शिकार के लिये लगा रखा था तार का फंदा, गश्त के दौरान वनविभाग ने संदेह के आधार पर आरोपी को दबोचा, जांच में आरोपी के घर से मिली संदिग्ध सामग्री, जेल दाखिल

0
207

 

रायगढ़। पोटिया परिसर के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त के दौरान 20 मार्च को वन्यप्राणी के शिकार हेतु अवैध फंदा तार लगाने के साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर अपराधियों की खोजबीन जारी रही। इसी तारतम्य में सूचना के आधार पर संदेही व्यक्ति सोनाराम व. अन सिंह राठिया, साकिन बागडाही के मकान बाड़ी की सर्च वारंट के द्वारा 22 मार्च को तलाशी ली गई। जिसमें घर से तार फंदा, तीर धनुष एवं अन्य सामाग्री जो वन्यप्राणियों के शिकार में उपयोग की जाती है, प्राप्त हुई। जिसे नियमानुसार जप्त किया जाकर वन अपराध विवेचना में लिया गया।













सोनाराम व. अन सिंह राठिया साकिन बागडाही को मुख्य आरोपी होने के कारण गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी धरमजयगढ, जिला रायगढ़ के समक्ष रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसमें न्यायाधीश द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को जमानत न देकर 04 अपै्रल तक रिमांड में जिला जेल रायगढ़ भेजा गया।

बहरहाल धर्मजयगढ़ वन विभाग वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रहा है।विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर वन अमला लगातार जंगलों में गश्त कर रहे हैं,और जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए फंदों तारों को जप्ती बनाकर अवैधानिक शिकार करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई लगातार कर रहे हैं,जो कि वन्य प्राणी की अवैध शिकार को रोकने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here