रायगढ़ टॉप न्यूज 27 मार्च 2024। होली के पावन शुभ अवसर पर इस बार गौरी कला समिति के सदस्यों ने गौरीशंकर मंदिर में जिसमे शनिवार 23 मार्च की रात्रि 8 बजे से फाग महोत्सव का अनूठा आयोजन किया गया, फाग और होली के गीत-भजन गाये गए तथा उपस्थित समस्त जनों द्वारा फूलों की होली खेली गई.
गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके बाद कला मर्मज्ञ जगदीश मेहर ने अपनी हिंदी और छत्तीसगढ़ी गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. राजीव गुप्ता ने अनूठे अंदाज में बाबा श्याम के और राधा कृष्ण के होली भजनों की प्रस्तुति दी. भजन गायक किशन अग्रवाल ने जोशीले अन्दाज में बाबा श्याम और भोले शंकर के भजनों पर वहां उपस्थित कीर्तन प्रेमियों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया. भजन गायक संजय मिरानिया ने भी राधा कृष्ण और शंकर जी के भजन प्रस्तुत किये.
गायन के साथ वादन में चुलेश्वर मालाकार, शनि साहू, हंसराम मालाकार, हितानारायण बरेठ और रामायण सिंह का सहयोग रहा. कार्यक्रम में राजेश अग्रवाल, राजेश थवाईत, ओमी अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अशोक सोनी, भीमसेन मिरानिया, गुलाब चंद मिरानिया व् नंदकिशोर अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में न केवल गौरीशंकर मंदिर चौक के आस पास के वरन शहर के दूर दराज तक के भजन प्रेमी उपस्थित थे.
8 बजे से प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम देर रात 11 बजे तक चला, यहाँ उपस्थित भक्तों की टोली पूरे समय होली के रंग में झूमती रही. उक्त कार्यक्रम में महिलाओं की भारी संख्या में भागीदारी रही, सब ने होली के सुमधुर गीतों का आनंद लिया और सामूहिक नृत्य भी किया. सम्पूर्ण गौरीशंकर मंदिर भक्ति के रस में सराबोर हो गया था. प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या व फाग महोत्सव का समापन किया गया. सभी भक्तों ने इस शानदार आयोजन के लिए समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया है. सम्पूर्ण कार्यक्रम समिति व मुहल्लेवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ. मंदिर के पुजारी श्री स्वामी जी, अनूप रतेरिया कमलेश रतेरिया एवं उनकी पूरी टीम ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया.