संजय मार्केट, गौरीशंकर मंदिर, गंज, इतवारी बाजार, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड को किया गया कवर
रायगढ़। शनिवार को डेंगू नियंत्रण के लिए सुबह से ही मिशन मोड पर चरणबद्ध कार्य किए गए। सबसे पहले फागिंग मशीन से धुआं, इसके बाद मेलाथियान लिक्विड का छिड़काव, इसके बाद मेलाथियान पाउडर का छिड़काव और फिर डोर टू डोर सर्वे कर सोर्स रिडक्शन के कार्य किए गए। मिशन मोड के लिए नगर निगम, जिला स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, नर्सिंग कॉलेज स्टूडेंट, नोडल अधिकारी सहित 600 से ज्यादा लोगों ने सुबह से दोपहर तक कार्य किया।
डेंगू नियंत्रण मिशन मोड कार्य के लिए सात टीम का सात एरिया कवर प्वाइंट बनाते हुए सभी टीम का एक केंद्र पॉइंट बनाया गया था। सभी सात पॉइंट का रूट चार्ट पहले से जारी कर दिया गया था। इसमें टीम एक द्वारा केवड़ा बड़ी चौक से लाल टंकी, गांजा चौक, रामगुड़ीपारा, बनियापारा, नाउपारा, बहीदारपारा, केवंटापारा तक के क्षेत्र में सुबह सबसे पहले फागिंग से धुंआ, इसके बाद मेलाथियान लिक्विड का स्प्रे, इसके बाद मेलाथियान पाउडर का छिड़काव और डोर टू डोर सर्वे किया गया। इसी तरह चांदनी चौक में टीम दो द्वारा सोनारपारा, गांजा चौक, पुत्रीशाला, भक्ति गली, नरसिंह मंदिर, तुर्कापारा, टीम तीन द्वारा सरस्वती प्रतिमा से बूढ़ी समलाई मंदिर, इतवारी बाजार, स्टेट बैंक, गौरीशंकर मंदिर, अग्रोहा भवन, गौरी शंकर मंदिर पुराना गुरु नानक स्कूल, टीम चार द्वारा शहीद भगत सिंह चौक से गोपी टॉकीज रोड, इतवारी बाजार, संजय कंपलेक्स, गौरी शंकर मंदिर, गांजा चौक तक, टीम पांच द्वारा रामनिवास चौक से रामनिवास टॉकीज, गांधी पुतला, संजय कंपलेक्स, गांधीगंज क्षेत्र में कार्य किया जाएगा, टीम 6 द्वारा सुभाष चौक से सुभाष चौक, श्याम टॉकीज चौक, हटरी चौक, गांजा चौक, पुत्री शाला क्षेत्र में चरणबद्ध कार्य किए जाएंगे। इसी तरह टीम सात द्वारा हटरी चौक, थाना रोड, दुर्गा टेलर्स, लाल टंकी, मुरारी होटल, जायसवाल गली क्षेत्र में सबसे पहले फागिंग से धुआं करने, इसके बाद मेलाथियान लिक्विड का छिड़काव और उसके बाद मेलाथियान पाउडर एवं डोर टू डोर सर्वे सोर्स रिडक्शन, डेंगू नियंत्रण के लिए सावधानी एवं लक्षण की जानकारी दी जाएगी। मिशन मोड के प्रथम चरण में सुबह 7:00 से 8:00 तक फागिंग मशीन से धुआं किया गया। इसके बाद 9:00 से 10:00 बजे तक एंटी लार्वी साइट मेलाथियान लिक्विड का छिड़काव, तृतीय चरण 10 बजे से 12:00 तक मेलाथियान पाउडर का छिड़काव एवं सोर्स रिडक्शन डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया गया। शनिवार को दोपहर तक सभी चिन्हांकित सात रूट के 2721 घरों में टीम द्वारा सर्वे किया गया। इस दौरान सभी घरों की अच्छे से जांच करते हुए ठहरे हुए साफ पानी को खाली कराया गया, एंटी लार्वी साइट लिक्विड का स्प्रे एवं पाउडर का छिड़काव कराया गया और लोगों को डेंगू से बचने की सावधानी से अवगत कराया गया। इस पूरे कार्य के लिए नगर निगम, जिला स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास के 600 से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्य किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के फील्ड स्टाफ जिला स्तर के 25 अधिकारी, डेढ़ सौ से ज्यादा मितानिन, 200 से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं 300 से ज्यादा नगर निगम के सफाई अमला, वाहन विभाग, राजस्व विभाग निगम के तकनीकी विभाग के सभी इंजीनियर एवं कर्मचारियों ने सुबह से दोपहर तक लगातार कार्य किया। सुबह 6:30 से निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा रूट चार्ट के हिसाब से सभी 7 पॉइंट के गली, मोहल्लों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने डेंगू नियंत्रण मिशन मोड के लिए कार्य करने वाले सभी टीम के अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और ऐसे ही सावधानी पूर्वक लगातार कार्य करते हुए डेंगू को पूर्ण रूप से खत्म करने की बात कही।
मरीज से भी मिलने पहुंचे अधिकारी
शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा डेंगू मरीजों के घरों का निरीक्षण करते हुए उनका हाल-चाल जाना गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा मरीज को डेंगू से बचाव के लिए पूर्ण सावधानी बरतने और किसी भी तरह से स्वास्थ्यगत परेशानी आने पर तत्काल जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज पहुंच कर डॉक्टर से परामर्श लेने की बात कही गई।