शहर के मध्य सुभाष चौक,अग्रसेन चौक,कोतरा रोड,गाँधी गंज,मंदिर चौक और इतवारी बाजार के अग्र बंधुओ के बैठक संपन्न
रायगढ टॉप न्यूज 18 दिसंबर 2023। नगर में अग्र समाज द्वारा भव्य और विशाल सामाजिक भवन अग्रोहा धाम का निर्माण कराया गया है। अग्रोहाधाम के निर्माण के लिए अग्र-समाज द्वारा लगभग चार साल पहले जो बीड़ा उठाया गया था। वो अग्रोहा धाम अब बनकर तैयार हो गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विगत 14 अक्टूबर 2019 को भगवानपुर के निकट चयनित स्थल का भूमिपूजन किया गया था ।अग्रोहाधाम के निर्माण हो जाने से अग्र बंधुओ में भारी उत्साह और उमंग का वातारण दिखाई दे रहा है। क्योंकि इसके निर्माण से उनका वर्षों पुराना सपना सच हो गया है।
अग्रोहा धाम के निर्माण और उसके संचालन के लिए जिस प्रकार की परिकल्पना की गई है उससे विवाह शादी व अन्य मांगलिक कार्य यहां पर काफी कम खर्च में सम्पन्न होंगे। अग्रोहा धाम भवन अब बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोकार्पण 27 दिसंबर को भारत के लोकसभा स्पीकर ओम बिडला जी द्वारा किया जाएगा एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी करेंगे। लोकार्पण समारोह में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को जोड़ने के लिए अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट और श्री अग्रसेन सेवा संघ के सदस्यों द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्र में बैठक लेकर अग्रोहा धाम के विषय में जानकारी दी जा रही है। साथ ही पीले चावल और आमंत्रण पत्रिका दि जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सुभाष चौक (शहर के मध्य) एवं कोतरा रोड की बैठक आयोजित की गई थी। वहीं सोमवार को इतवारी बाजार, मंदिर चौक,अग्रसेन चौक, रामनिवास टॉकीज चौक,गांधी गंज आदि क्षेत्रो के अग्र बंधुओ की बैठक लेकर लोकार्पण समाहरोह में अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया गया। सभी अग्र बंधुओ ने भवन लोकार्पण में अपनी सपरिवार उपस्थिति के लिए संस्था के सदस्यों को विश्वास दिलाया।