Raigarh News: बूढ़ी माई मंदिर के महाभंडारा में लग रहा श्रद्धा का रेला, दादी समिति की अभिनव पहल

0
43

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 मार्च। शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक व सामाजिक कार्य में अग्रणी रहने वाली दादी राणी सती समिति की श्रद्धालु महिला सदस्यगण अनेक जनहित के कार्यों को पूर्व अध्यक्ष आशा अग्रवाल टाइटन के विशेष मार्गदर्शन में व अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल सचिव ममता कमल गर्ग व कोषाध्यक्ष ममता बंटी के सानिध्य में मिलजुल कर नव्यता देते हैं। वहीं इस बार चैत्र नवरात्रि महापर्व के पहले दिन से सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया है।

आज शैलपुत्री की हुई आराधना – – महापर्व नवरात्रि के आज तीसरे दिन माता भवानी के तीसरे रुप चंद्रघंटा माता की पूजा अर्चना सभी सदस्यों ने विधिवत ढंग से चुनरी चढ़ाकर कीं। वहीं माता चंद्रघंटा के रुप में सजी बच्ची के मनोहर रुप को देखकर सभी श्रद्धालुगण हर्षित हो गए।























 


सुबह से दोपहर तक चला महाभंडारा – – दादी समिति द्वारा आयोजित महाभंडारा आज सुबह दस बजे से पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुआ जो अनवरत दो बजे तक चलता रहा। वहीं माता जगत जननी के इस महाभंडारा में आज तीसरे दिन भी हजारों लोग प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनें।वहीं इस आयोजन की पूरे शहरवासी बेहद सराहना कर रहे हैं।

सभापति हुए शामिल – – महाभंडारा के तीसरे दिन शहर के विशिष्टगणों में आज निगम सभापति जयंत ठेठवार,समाजसेवी मुकेश मित्तल, समाजसेवी प्रदीप गर्ग समाजसेवी सुशील रामदास, श्रीमती कविता रामदास, श्रीमती वीणा अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया व श्रद्धा से माता का प्रसाद ग्रहण किए।

नौ दिनों तक चलेगा महाभंडारा – – अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल ने कहा कि इस बार सभी सदस्यगण मिलकर नवरात्रि महापर्व के आयोजन को भव्यता देने में जुटे हैं। यह महाभंडारा अनवरत नौ दिनों तक चलता रहेगा। इसी तरह सचिव ममता – कमल गर्ग व कोषाध्यक्ष ममता – बंटी ने कहा कि नवरात्रि महापर्व की खुशी में माता को भोग अर्पित कर हर दिन अलग – अलग प्रसाद श्रद्धालुओं को श्रद्धा से दिया जा रहा है।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – – नौ दिवसीय इस धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में समिति की पूर्व अध्यक्ष आशा अग्रवाल टाइटन, सचिव ममता – कमल गर्ग, कोषाध्यक्ष ममता – बंटी सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here