Raigarh News: रायगढ़ में कुलदेवी बेरीवाली मां के भव्य आयोजन के लिए हुई बैठक…15 व 16 मई को होगा आयोजन

0
170

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 मार्च 2024। रायगढ़ कल बुधवार 6 मार्च को पंचायती धर्मशाला में मां बेरी वाली का उत्सव मनाने हेतु बैठक संपन्न हुई जिसमें पुरुषों और महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया बैठक में कुलदेवी माता बेरीवाली का 2 दिन का भव्य उत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम 15 मई और 16 मई को मनाए जाने की संभावना है उत्सव में प्रथम दिन शाम को कुलदेवी की चुनरी कलश निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं 101कलश उठाएंगी एवं पुरुष 301निशान लेकर चलेंगे निशान एवं कलश यात्रा गांधी गंज राम मंदिर से शुरू होगी और दुर्गा अनाथालय कुल देवी बेरी वाली मां के मंदिर पहुंच कर विराम लेंगी इसके रूट की जानकारी बाद में ग्रुप में दी जाएगी निशान यात्रा में माता की एक पालकी बनाई जावेगी जिसमें माता का सोलह सिंगार का सामान रखा जायेगा इस यात्रा को भव्य स्वरूप दिया जाएगा निशान अर्पण के पश्चात भोजन प्रसाद की व्यवस्था अनाथालय मंदिर में होगी बैठक में नरेश भाई अमलडीहा वाले को फंड के रख रखाव के लिए कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, है बाकी सारी जिम्मेदारी मां बेरीवाली के परिवार के सदस्य मिलकर उठाएंगे उत्सव के दूसरे दिन मां बेरी वाली का भव्य मंगल पाठ किया जाएगा जिसमें नृत्य नाटिका का मंचन भी होगा एवं पाठ के पश्चात मां की भजन संध्या का आयोजन होगा साथ में भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा मंगल पाठ में कुलदेवी माता बेरी वाली की एक अर्जी पेटी लगाई जाएगी जिसमें सभी अपने मनोकामनाएं लिखकर माता रानी के समक्ष अपनी अर्जी लगा सकते हैं यह सारी अर्जी कुलदेवी के सामने बेरी धाम में अर्पित की जाएंगी कार्यक्रम का आयोजन माता बेरी वाली परिवार रायगढ़ से सहयोग एकत्रित कर किया जाएगा ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here