Raigarh News: सड़क किनारे नजर आया गजराजों का बड़ा दल, हाथी मित्र दल के अलावा वन विभाग की टीम ने सम्हाला मोर्चा, ग्रामीणों को सुबह के समय जंगल नही जाने दी जा रही समझाईश

0
91

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहे जंगली हाथियों के एक बड़े दल का वीडियो सामने आया है।

हाथियों का दल आज रात को कुडेकेला सड़क किनारे आ गया, जिसके बाद आसपास के गांव के अलावा इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया। यह देख इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी सड़क पर रुककर हाथियों के दल का वीडियो बनाने लगे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।













दल में करीब 29 हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस दल में चार नर हाथी, 20 मादा हाथी के अलावा पांच हाथी के बच्चे हैं। धरमजयढ़ वन मंडल के छाल रेंज में ही इन दिनों 46 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। आसपास के गांव के ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा। मौके पर वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य तैनात हैं।
सोमवार की शाम छाल रेंज में विचरण कर रहा 29 हाथियों का दल आज रात को कुडेकेला सड़क किनारे आ गया जिसके बाद आसपास के गांव के अलावा इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। अचानक सड़क किनारे हाथियों का दल आ जाने से एक बारगी इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिर भी सड़क में रूककर हाथियों के दल का वीडियो बनाने लगे जो अब सोशल मीडिया में लगातार वायरल भी होनें लगा है।

सड़क किनारे हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए तत्काल वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और हाथियों के इस दल को बांसाझार के जंगलों की ओर खदेड़ा गया तब जाकर आसपास के गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इसके बावजूद क्षेत्र में 29 हाथियों के दल की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के गांव के ग्रामीणों दहशत व्याप्त है।

हाथी मित्र के सदस्यों ने बांसाझर कुडेकेला एतरकेला, मुनुन, बनहर, तुमकुडा के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीणों से अपील की है कि क्षेत्र में 29 हाथियों का दल विचरण कर रहा हैए ऐसी स्थिति में सुबह के समय किसी भी हाल में लकड़ी लेने के साथ.साथ महुआ बिनने जंगलों में न जाये।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here