Raigarh News: महावीर जयंती पर आज निकली भव्य शोभा यात्रा, दिगंबर व श्वेताबंर मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

0
76

 

रायगढ़। महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रायगढ़ जैन समाज के इतिहास में प्रथम बार महावीर भगवान को विराजमान करके पालकी में शोभा यात्रा में नगर भ्रमण के लिए निकाला गया।वहीं शोभा यात्रा प्रातः 9.30 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर गांधी गंज से प्रारंभ हुई और दारोगापारा स्थित श्री सुमतिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर से होते हुए सत्तीगुड़ी चौक से घड़ी चौक सिटी कोतवाली गद्दी चौक सुभाष चौक श्याम टॉकीज होते हुए जुलूस को मंदिर में पहुँची। इसके बाद समाज का एक साथ श्री दिगम्बर जैन मंदिर में में दोपहर का वात्सल्य भोजन की एक साथ व्यवस्था रखी गई। नगर भ्रमण में सभी जैन समाज के युवा , बुजुर्ग , पुरुष , महिलाएं , बच्चे सभी ने शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर भागीदारी रखी।नगर भ्रमण में सभी जैन समाज के युवा , बुजुर्ग , पुरुष , महिलाएं , बच्चे सभी ने शोभा यात्रा में बढ़ – चढ़ कर भागीदारी रखी। इसी तरह दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष राजेश कुमार जैन एवं श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष रिंकी शाह से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि हम सब एक ही वृक्ष के तने हैं। हम सब एक ही सिद्धांत को मानते हुए यह शोभा यात्रा को सकल जैन समाज रायगढ़ के सभी सदस्यों को एक साथ लेकर चलने का भरपूर प्रयास करते हैं। इसके बाद समाज का एक साथ श्री दिगम्बर जैन मंदिर में दोपहर का वात्सल्य भोजन की एक साथ व्यवस्था रखी गई। वहीं जैन सेवा संघ द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में इस भीषण गर्मी में राहगीरों को आम पानी पिलाया गया। इस सामाजिक कार्य में नमन जैन, आशीष जैन , तनय जैन , सरल जैन , हेमंत जैन , ऐनल जैन , अक्षत जैन , दीपांशु जैन , अपूर्व जैन एवं समस्त जैन सेवा संघ के सदस्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here