रायगढ़ टॉप न्यूज 20 दिसंबर 2023। शहर के अग्रोहा भवन में आज सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी व अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर की अभिनव पहल से एक दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष लॉयन बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा व लॉयन शैलेष अग्रवाल ने अपोलो हॉस्पिटल से शिरकत किए नामचीन चिकित्सक विशेषज्ञों का गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ बेहद खुशनुमा माहौल में किया।वहीं इस शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों से मरीज पहुंचे।
विशेषज्ञों ने बताया परेशानियों के सबब – –
अपोलो हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सार्थक मोहर्रिर ने बताया कि विगत एक दशक के अंतराल में कैंसर के मरीजों की संख्या में काफ़ी इजाफा हुआ है। पुरुषों में गले व मुख का कैंसर हो रहा है वहीं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर व सर्विक्स कैंसर की समस्याएं हो रही हैं । इसका मुख्य कारण महिलाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी है साथ ही लोगों का खान-पान भी विशेष रुप से प्रभावित कर रहा है। समय रहते खुद की जांच अवश्य करवानी चाहिए इससे बीमारी को पनपने का अवसर नहीं मिलता। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सजगता विशेषरूप से बरतनी चाहिए। सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र प्रसाद सामल ने बताया कि हृदय संबंधी समस्या लोगों में अब कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है। वहीं शुगर, बीपी के मरीज में हार्ट अटैक होना दो गुना देखा जाता है। वैसे आनुवांशिक समस्याएं भी प्रभावित करती है। लोगों को चाहिए कि योग्य चिकित्सकों के सानिध्य में अपना नियमित जांच उपचार कराएं साथ ही खान – पान भी नियंत्रण रखें हार्ट के मरीजों को अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए। यह अत्यधिक नुकसानदायक होता है। वहीं गेस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ महेश सिंह ने बताया कि असंतुलित खान-पान की वजह से लोगों में लीवर व गैस की समस्याएं होने लगी हैं। वहीं अल्कोहल का ज्यादा सेवन करने से भी परेशानी बढ़ने लगी है। इसका लगातार सेवन करने से पीलिया, पेट दर्द, लीवर में पानी भरने की समस्या होती है और भविष्य में लीवर भी खराब हो जाता है। इसलिए इन चीजों को नजरअंदाज कर स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतनी चाहिए। इसी तरह स्किन विशेषज्ञ डॉ भाव्या स्वर्णकार ने बताया कि स्किन की समस्या लोगों में अलग-अलग ढंग से निर्मित होती है। इसके कई कारण होते हैं। समस्या की मूल चीजों को समझकर समाधान किया जाता है। वहीं डाइट विशेषज्ञ ए व्ही चंपा मजूमदार ने बताया कि वर्तमान परिवेश में लोग फास्टफूड को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। यही वजह है कि मोटापा, पेट की व विभिन्न प्रकार की समस्याएं लोगों को होने लगी है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अपने खान – पर विशेष नियंत्रण बरतें साथ ही मेहनत भी अच्छा करें व समय निर्धारित कर संतुलित व सुपाच्य पौष्टिक भोजन को नियमित रुप से विशेष तरजीह दें। वहीं गॉयनकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ रिचा अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर व सरवाइवल कैंसर की समस्या बढ़ने लगी है। इसका मुख्य कारण युवतियों व महिलाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की विशेष कमी है और झिझक की वजह से अपनी समस्याओं को बताते नहीं और यही समस्या भविष्य में बेहद गंभीर हो जाती है। उन्हें चाहिए कि वे अपनी इन समस्याओं को विशेषज्ञों से खुलकर शेयर करें ताकि भविष्य में जानलेवा साबित ना हो। इसी तरह अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचारों को शेयर किए।
दूर दराज से पहुंचे सैकड़ों मरीज – –
लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी के विशाल एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आज दूर दराज से आए लगभग 180 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लेने के उद्देश्य से शिविर में पहुँचे व अपनी जांच – उपचार कराकर डॉ विशेषज्ञों से सलाह मशविरा लिए। वहीं आए हुए मरीजों ने भव्य शिविर व शानदार व्यवस्था के लिए क्लब अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा व सभी सदस्यों के इस नेक पहल की बेहद सराहना कर हृदय से धन्यवाद दिए।
इन विशेषज्ञ टीम ने दी सेवाएं – –
आज के निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर टीम के विशेषज्ञ डॉ सार्थक मोहर्रिर , वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ अनुज कुमार एमएस, एमसीएच, डॉ व्ही मजूमदार डाइट एंड न्यूट्रिशन, डॉ एम महेश सिंह गेस्ट्रोलॉजी, डॉ रश्मि देवांगन एमडी, डीएनबी, न्यूरोलॉजी, डॉ मंधर गोकाटे मेडिसिन, डॉ महेंद्र प्रसाद सामल एमडी, डीएम, डीएनबी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ भाव्या स्वर्णकार स्किन विशेषज्ञ एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी, डॉ रिचा अग्रवाल गॉयनकोलॉजी की विशेष उपस्थिति रही। जिनके सानिध्य में जिले के मरीजों को लाभ मिला।
रजिस्ट्रेशन व ईसीजी जांच की सुविधा – –
निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए अग्रोहा परिसर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व ईसीजी, आई चेकअप जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि शिविर में आए हुए मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। वहीं इस व्यवस्था की मरीजों ने बेहद सराहना की।
इनका रहा योगदान – –
अग्रोहा भवन में आयोजित एक दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को सफल बनाने में लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, पीएमजेएफ एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन शैलेष अग्रवाल लॉयन प्रेमचन्द अग्रवाल, लॉयन कुलवंत टूटेजा, लॉयन आलोचन गुप्ता, लॉयन गोपाल दास गुप्ता, लॉयन राजेन्द्र केडिया,लॉयन सागर महमिया, लॉयन सागर सावडिया, लॉयन गजानंद जगतरामका, लॉयन श्याम अग्रवाल, लॉयन मोहन अग्रवाल, रामनिवास मोड़ा, श्याम गर्ग सहित अनेक सदस्यगण व बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के टीम सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।